आज से फिर शुरु हो रही IndvsNZ के बीच जंग, Hardik Pandya की अगुवाई में अब T20 में सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम

By रितिका कमठान | Jan 27, 2023

भारतीय क्रिकेट टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद टी20 सीरीज में भी जात हासिल करने के इरादे से उतरेगी। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का आगाज 27 जनवरी से होगा। टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। वहीं न्यूजीलैंड टीम के कप्तान अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर है।

 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला मुकाबला रांची में होगा। शाम 7.30 बजे से ये मुकाबला शुरू होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल सात टी20 सीरीज खेली गई है। इनमें चार सीरीज भारत ने और तीन सीरीज न्यूजीलैंड की टीम ने जीती है।

 

ये है सीरीज का शेड्यूल

दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में होगा। वहीं तीसरा टी20 मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है। भारतीय टीम इस सीरीज में जीत के साथ अपनी लय बरकरार रखने मैदान में उतरेगी।

 

ये कर सकते हैं ओपनिंग

माना जा रहा है पहले टी20 मुकाबले में शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी ओपनिंग कर सकती है। माना जा रहा था कि पृथ्वी शॉ इस मुकाबले में ओपनिंग कर सकते हैं मगर कप्तान हार्दिक पांड्या ने इसकी गुंजाइश पर रोक लगा दी है। वहीं टी20 के बादशाह सुर्य कुमार यादव को इस सीरीज में भी चौथे नंबर पर खेलने के लिए मैदान पर भेजा जा सकता है। सुर्य कुमार यादव से फिर सभी बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे।

 

ये खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ कलाई की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ को रिहैबिलिटेशन के लिये बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेजा गया है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि वह कलाई की चोट के कारण श्रृंखला से बाहर है।’’ गायकवाड़ ने एक वनडे और नौ टी20 खेले हैं। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में भारत के खिलाफ आखिरी मैच खेला था।

 

ये हो सकती है प्लेइंग 11

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

 

धोनी ने की खिलाड़ियों से मुलाकात

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को पहले टी20 मैच से पूर्व भारतीय ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों से बात की। वनडे श्रृंखला में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने वाली भारतीय टीम इस प्रारूप में भी उस लय को कायम रखना चाहेगी। रांची के रहने वाले धोनी ने पहले टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या से बात की। उसके बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी सलाह देते दिखे। बीसीसीआई द्वारा डाले गए वीडियो में धोनी को शुभमन गिल, स्पिनर युजवेंद्र चहल और सहयोगी स्टाफ से भी बात करते देखा जा सकता है। भारत के लिये गिल और ईशान पारी की शुरूआत करेंगे।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America