Kashmir के कृषि उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुँचाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने की बड़ी पहल

By नीरज कुमार दुबे | Jun 10, 2023

कश्मीर में कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए श्रीनगर में पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता बैठक आयोजित की गई। कश्मीर के किसानों के कल्याण के लिए यहां के कृषि उत्पादन को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहुँचाने की जो कवायद शुरू की गयी है उससे कृषि और बागवानी क्षेत्र से जुड़े लोगों में भी उत्साह है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के उद्देश्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' के सपने को साकार करना और 'आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य को आगे बढ़ाना भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: छुटि्टयों के सीजन में पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है Kashmir, पर्यटकों की संख्या तोड़ रही है पिछले रिकॉर्ड

हम आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान अंतरराष्ट्रीय खरीददारों को 30 से अधिक उत्पादकों के साथ सीधी बातचीत करने का अवसर मिला। जो उत्पाद प्रदर्शित किये गये उनमें सेब, खुबानी, चेरी, शहद, स्नो मटर, गुच्ची मशरूम और सुगंधित चावल सहित कृषि उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला मौजूद थी। इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 30 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ-साथ राज्य सरकार के विभागों, शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और छोटे किसानों के कृषि व्यवसाय कंसोर्टियम का प्रतिनिधित्व करने वाले 16 प्रदर्शकों ने भी भागीदारी की।

प्रमुख खबरें

LSG vs KKR: प्लेऑफ में उम्मीदों को पुख्ता करने की कोशिश में लगे एलएसजी के सामने केकेआर की मजबूत चुनौती

NEET UG 2024: इस बार 24 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे, एनटीए चेकलिस्ट

महाज शतरंज खिलाड़ी ने राहुल गांधी को लेकर किया ये पोस्ट, कहा- मेरे मजाक को विशेषज्ञता के रूप में नहीं...

Eye Lashes Extension: आई लैशेज एक्सटेंशन करवाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना हो सकता है नुकसान