वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, शिखर धवन को लौटना पड़ेगा स्वदेश

By अनुराग गुप्ता | Jun 11, 2019

नयी दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले के बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें 3 हफ्ते तक आराम करने का निर्देश दिया है। जिसके मुताबिक अब वह वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेंगे। दरअसल शिखर धवन के अगूठे में चोट लग गई थी जिसके बाद उनको इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर उनके अगूठे पर फेक्चर देखा गया।

इसे भी पढ़ें: प्लेयर ऑफ द मैच बने शिखर धवन, बोले- हमने तीनों विभागों में किया अच्छा प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में धवन को तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद लगी थी लेकिन वह दर्द के बावजूद खेलते रहे और उन्होंने 109 गेंद में शतकीय पारी खेलते हुए 117 रन बनाए थे। शिखर धवन के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय टीम अब केएल राहुल से पारी की शुरुआत करा सकती है। वहीं शिखर धवन को स्वदेश वापस लौटना पड़ सकता हैं। 

प्रमुख खबरें

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी