किसान नेता राकेश टिकैत के मुंह पर फेंकी गई स्याही, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हुआ बवाल

By अंकित सिंह | May 30, 2022

किसान नेता राकेश टिकैत कर्नाटक के बेंगलुरु में थे। बेंगलुरु में वह एक के संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान वहां बवाल बढ़ गया। स्थानीय किसान नेता ने राकेश टिकैत के मुंह पर काली स्याही फेंक दी। इतना ही नहीं, इस प्रेस कांफ्रेंस का एक वीडियो भी सामने आया है। खुद पर हुए स्याही हमले के बाद भारतीय किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये जिम्मेदारी यहां के पुलिस की है। यहां पुलिस ने सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया है। पूर्ण रूप से सरकार की मिलीभगत से ये काम हुआ है। 


राकेश टिकैत ने बताया कि हम PC कर रहे थे उसी दौरान भीड़ में से कुछ लोग चिल्लाते हुए उठे और अपनी जगह से उठ कर हमारी तरफ आए और मंच पर रखे माइक उठा कर मारपीट करने लगे। इस घटना में कर्नाटक की सरकार असफल रही है और इसमें किसी की साजिश है। हमारी मांग है कि इस घटना की पूरी जांच हो। हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन के मुताबिक कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे लोग आपस में ही कुर्सी बाजी कर रहे हैं। आपको बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राकेश टिकट के नेतृत्व में गाजीपुर बॉर्डर पर केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन चल रहा था। किसान आंदोलन के दौरान राकेश टिकैत बड़े किसान नेता के तौर पर उभरे थे।

प्रमुख खबरें

Pakistan में क्यों जलाए जा रहे हिंदुओं के घर? शहबाज चुटकुले सुनने में मस्त

नेपाल ने गुणवत्ता संबंधी चिंताओं के कारण भारतीय मसाला उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया

Heeramandi | सोनाक्षी सिन्हा ने हीरामंडी देखने के बाद मनीष कोइराला से मांगी थी मांफी, अब बताया उसके पीछे का कारण

Swati Maliwal case: कौन है विभव कुमार, जिसे पुलिस ढूंढ़ रही थी कहां-कहां वो मिला सर जी के यहां