गुजरात में वडोदरा केंद्रीय जेल में कैदियों ने रेडियो स्टेशन शुरू किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2021

अहमदाबाद। वडोदरा केंद्रीय जेल के कैदियों ने बुधवार को अपना खुद का रेडियो स्टेशन शुरू किया। इस पहल का उद्देश्य कैदियों का पुनर्वासतथा उनके रचनात्मक पक्ष को व्यक्त करने में मदद करना है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने कहा कि जेल में लगभग 1,500 कैदी हैं और उनमें से कुछ को इस आंतरिक रेडियो जेल सेवा के हिस्से के रूप में रेडियो जॉकी बनने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इस तरह की रेडियो सेवा शुरू करने वाली यह गुजरात की चौथी जेल है।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में मिठाई की दुकानों तक पहुंचा ‘जय श्री राम’, ‘खेला होबे’ का नारा

वडोदरा केंद्रीय जेल के कैदी कल्याण अधिकारी महेश राठौड़ ने पीटीआई-को बताया कि प्राधिकारियों ने जेल परिसर के भीतर एक स्टूडियो स्थापित किया है और 60 से अधिक स्पीकर विभिन्न बैरकों में स्थापित किये गए हैं ताकि कैदी रेडियो सेवा को सुन सकें। उन्होंने कहा, ‘‘इस सेवा का मुख्य लाभ यह है कि हम कैदियों के बीच विभिन्न मुद्दों के बारे में उन्हें शिक्षित करने के साथ ही उनमें जागरूकता फैला सकें।’’

इसे भी पढ़ें: अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग का छापा , NCP का आया बयान

गुजरात के कारागार महानिरीक्षक के एल एन राव ने बुधवार को यहां केंद्रीय जेल में सेवा का शुभारंभ किया और कहा कि यह जेल कैदियों के लिए बहु-स्तरीय इन्फोटेनमेंट (सूचना और मनोरंजन) मंच के रूप में काम करेगा। अहमदाबाद केंद्रीय जेल में पिछले साल 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर इस तरह की रेडियो सेवा शुरू की गई थी। यह सेवा बाद में राजकोट और लाजपोर (सूरत) जेलों में भी शुरू की गई थी।

प्रमुख खबरें

स्ट्रेस का सीधा असर गट और हार्मोन पर! अनियमित पीरियड्स से परेशान हैं तो जानें एक्सपर्ट की सलाह

INS Arighaat से K-4 मिसाइल का सफल परीक्षण, 2.5 टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम

Health Tips: नो शुगर चैलेंज, 30 दिन में पाएं ग्लोइंग स्किन और दुरुस्त सेहत, देखें चौंकाने वाले फायदे

बांग्लादेश में बड़ा राजनीतिक भूचाल! शेख हसीना की अवामी लीग पर लगा प्रतिबंध, अंतरिम सरकार का बड़ा ऐलान