किसानों की सब्जियां वाहन से रौंदने के मामले में दरोगा निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2020

प्रयागराज (उप्र)। प्रयागराज जिले में यमुना पार घूरपुर इलाके में एक दरोगा ने मंडी में सब्जी बेचने आए किसानों की सब्जियों को अपने वाहन से कथित रूप से रौंद दिया और सोशल मीडिया में यह घटना सामने आने पर दरोगा को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मीडिया को बताया कि इस घटना की मौके पर जांच कराई गई जिसमें दरोगा सुमित आनंद की लापरवाही की बात सामने आई। उन्होंने कहा कि यह मंडी बुधवार और शुक्रवार को लगनी थी। इसलिए बृहस्पतिवार को जब यह मंडी लगी तो दरोगा ने सब्जी विक्रेताओं को वहां से हटाने के लिए गलत तरीका अपनाया। उन्होंने बताया, “जब हमें सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी सूचना मिली तो दरोगा के निलंबन की कार्रवाई की गई। जिन किसानों को नुकसान हुआ है, हमारे क्षेत्राधिकारी ने उनसे बात करके नुकसान का आकलन किया और दरोगा के वेतन से इसकी भरपाई के लिए पत्र लिखा जा रहा है।” पंकज ने बताया कि अभी तक 11 किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है और बाकी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र