By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2017
बेरूत। सीरियाई जिहादी और उनसे जुड़े विद्रोहियों ने केंद्रीय प्रांत हामा में एक नया हमला बोलते हुए सरकारी बलों से एक प्रमुख शहर छीन लिया और उस पर कब्जा कर लिया। इस औचक हमले की घोषणा तहरीर अल-शाम गठबंधन ने मंगलवार को की थी। इस संगठन पर जिहादी संगठन फतेह अल-शाम फ्रंट का प्रभुत्व है। यह पहले अल कायदा से जुड़ा हुआ था। तहरीर अल-शाम के प्रेस अधिकारी इमाद अल-दीन मुजाहिद ने कहा, ‘‘हामा प्रांत में सरकारों बलों के कब्जे के विरोध में आज दोपहर, तहरीर अल-शाम ने सैन्य अभियान की तैयारी शुरू की।’’
तहरीर अल-शाम ने बड़े पैमाने पर विस्फोट की तस्वीरें जारी करके बताया कि सूरान के भीतर सरकारी सुरक्षा चौकी पर यह आत्मघाती हमला था। हामा प्रांत राष्ट्रपति बशर अल-असद के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने कहा, ‘‘सूरान शहर और अन्य गांवों में प्रवेश करते हुए तहरीर अल-शाम ने दो कार विस्फोटों को अंजाम दिया।’’ ब्रिटेन की निगरानी संस्था ने कहा कि सरकारी युद्धक विमानों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए हवाई हमले के बावजूद जिहादी और विद्रोही समूहों ने सूरान और इसके आस-पास की आठ सुरक्षा चौकियों पर कुछ घंटों के भीतर कब्जा कर लिया।