खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, पीओके में घुसपैठ कर सकते हैं आतंकी

By टीम प्रभासाक्षी | Aug 31, 2021

देश की खुफिया एजेंसी द्वारा पिछले 15 दिनों में आतंकी हमले के 10 से ज्यादा अलर्ट जारी किए जा चुके हैं। आशंका जताई जा रही है कि पीओके के जरिए जम्मू एंड कश्मीर में आतंकी संगठन घुसपैठ कर सकते हैं।

खुफिया एजेंसियां अपने सभी अलर्ट में दावा कर रही है कि पीओके के अलग-अलग लॉन्चिंग पैड पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी जम्मू और कश्मीर में ब्लास्ट करने की तैयारी में है और वे सेना के जवानों पर हमला कर सकते हैं। इनकी आशंका इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि हाल ही में अफगानिस्तान में बंद जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई आतंकवादी रिहा होकर pok आए हैं।

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में घाटी में हलचल काफी बढ़ सकती है ।हालांकि सेना अपनी पूरी तैयारी में है और जम्मू और कश्मीर के आईजी ने कुछ दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में साफ कर दिया था कि आतंकवादियों को करारा जवाब दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Amar Singh Chamkila की पहली पत्नी का खुसाला, अमरजोत का परिवार से सब कुछ ले लिया था, मैं असहाय थी

IPL 2024: BCCI ने हर्षित राणा पर लगाया 100 फीसदी जुर्माना, DC के खिलाफ की थी ये हरकत

IPL 2024: आईपीएल प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, पाकिस्तान को लेकर ECB ने जारी किया फरमान

TMC जब तक रहेगी तब तक हिंसा होगी, पैरामिलिट्री फोर्स की पैट्रोलिंग को लेकर निसिथ प्रमाणिक ने क्या कहा