BSc In Jewellery: कला और व्यापार में है रुचि तो ज्वेलरी डिजाइनिंग के फील्ड में बनाएं शानदार कॅरियर

By अनन्या मिश्रा | Dec 19, 2024

जैसे-जैसे समय बदलता जा रहा है, वैसे-वैसे ही कॅरियर को लेकर युवाओं का नजरिया भी बदल रहा है। अब वह दिन लद गए जब युवाओं को लगता था कि सिर्फ इंजीनियरिंग, लॉ, सिविल सेवा, चार्टर्ड अकाउंटेंसी या मेडिकल के क्षेत्र में कॅरियर बन सकता है। अब युवा अलग-अलग कॅरियर ऑप्शन और खास क्षेत्रों की तलाश में रहते हैं। ऐसा ही एक क्षेत्र ज्वेलरी डिजाइन का है। ज्वेलरी डिजाइन के क्षेत्र में सुंदरता, कारीगरी और रचनात्मकता को अधिक महत्व दिया जाता है।


बीएससी की डिग्री स्टूडेंट्स को सिर्फ कलात्मक दुनिया के लिए तैयार नहीं करती बल्कि इस कोर्स में उनको व्यावसायिक समझ, स्थिरता और तकनीकी जानकारी से रूबरू करवाया जाता है। यह सारे कौशल मार्केट में सफल होने के लिए जरूरी माने जाते हैं। यह कोर्स उनके लिए उपयोगी होते हैं, जो व्यापार और कला में रुचि रखते हैं और ज्वेलरी डिजाइन के क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: UGC NET December 2024: 01 जनवरी से 19 जनवरी तक होगा यूजीसी नेट एग्जाम, NTA ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल


डिजाइन का विज्ञान

ज्वेलरी डिजाइन सिर्फ अंगूठी या नेकलेस का डिजाइन बनाने से कहीं ज्यादा है। इसमें ज्वेलरी के सांस्कृतिक महत्व को समझने के साथ, फंक्शन, मटेरियल, फॉर्म और मार्केट की मांग को ध्यान में रखना शामिल है। बीएससी कोर्स के जरिए स्टूडेंट्स ज्वरी के पूरे जीवनचक्र के विभिन्न पहलुओं को समझ पाते हैं।


बहुमूल्य धातुओं की केमिस्ट्री

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ज्वेलरी डिजाइन में कलात्मक अभिव्यक्ति का विशेष स्थान होता है। लेकिन इसके साथ तकनीकी ज्ञान होना भी बहुत जरूरी होता है। इन कोर्स में छात्रों को धातु-रत्नों से लेकर कंप्यूटर आधारित डिजाइन तकनीकों के बारे में शिक्षा दी जाती है। इसमें 3डी मॉडलिंग, जेमोलॉजी और बहुमूल्य धातुओं की केमेस्ट्री भी सिखाई जाती है। यह कोर्स छात्रों को तकनीकी ज्ञान और रचनात्मकता के बीच संतुलन बनाना सिखाता है। इसके जरिए छात्र खुद को मार्केट के हिसाब से तैयार करते हैं।


फैशन ट्रेंड्स की समझ है जरूरी

बता दें कि ज्वेलरी डिजाइनर सिर्फ आभूषण के डिजाइन पर ही नहीं बल्कि फैशन के रुझान और उपभोक्ता के व्यवहार की समझ होनी जरूरी है। इस कोर्स में वैश्विक बाजार, फैशन ट्रेंड्स और खरीददार की मानसिकता जैसी चीजों पर ध्यान दिया जाता है। इससे स्टूडेंट्स ऐसे आभूषण डिजाइन कर सकते हैं, जो दिखने में सुंदर और आकर्षक होने के साथ ही उपभोक्ता और बाजार के रुझानों में भी फिट हों।


ई-सेलर बनकर बनाएं वैश्विक पहचान

स्टूडेंट्स आभूषण स्टाइलिस्ट, जेमोलॉजिस्ट, आभूषण डिजाइनर, मर्चेंडाइजर और उद्यमी के तौर पर अपने कॅरियर को नई दिशा दे सकते हैं। बता दें कि स्टूडेंट्स डिजिटल मार्केटिंग और ई कॉमर्स के बढ़ते क्षेत्र के माध्यम से ज्वेलरी डिजाइनर ई-सेलर के तौर पर वैश्विक स्तर पर अपनी पहुंच बना सकते हैं। इन रचनाओं के जरिए छात्र न सिर्फ विदेश बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अपने उत्पादों को बेच सकते हैं।

Career Breaking News in Hindi at Prabhasakshi

प्रमुख खबरें

IndiGo ने आज की सारी उड़ानें रद्द कीं, हजारों यात्री फंसे, Civil Aviation Minister ने Airline को लगाई फटकार

एक महीने चावल छोड़ा, तो शरीर में दिखे ये 3 बड़े बदलाव, आप भी हो जाएंगे हैरान!

Rahul Gandhi को Putin से मिलने नहीं दिया गया या पुतिन खुद राहुल से मिलना नहीं चाहते? चक्कर क्या है?

Hyderbad House में शुरू हुई Modi-Putin की बैठक, भारत–रूस संबंधों की दशकों पुरानी नींव और नेतृत्व की दूरदर्शिता पर दिया जोर