Python Certifications Course: कप्यूटर प्रोग्रामिंग में है रुचि तो पाइथन सीख कॅरियर को दें नई उड़ान, यहां देखें टॉप फ्री कोर्सेज की लिस्ट

By अनन्या मिश्रा | Aug 03, 2023

आज के समय में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग समय की जरूरत बन गया है। कंप्यूटर और उससे संबंधित कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को आगे कई अच्छे कॅरियर विकल्प मौजूद हैं। कप्यूटर प्रोग्रामिंग की बढ़ती मांग को देखते हुए आज के समय में लोग ज्यादा से ज्यादा इस क्षेत्र में ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में आप सभी ने पाइथन का नाम सुना ही होगा। पाइथन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का एक अहम हिस्सा है। 


पाइथन की जानकारी बढ़ाने के लिए लोग कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का बेसिक सीखने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स कर रहे हैं। जिसके जरिए उन्हें प्रोग्रामिंग की भाषा का ज्ञान मिलने के साथ ही कॅरियर के तौर पर भी अच्छे ऑप्शन मिलेंगे। जब भी कोई आपको सामने कप्यूटर प्रोग्रामिंग या इससे संबंधित किसी भाषा में बात करेगा। तो आप बिना झिझके बड़ी आसानी से उसका जवाब दे पाएंगे। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पाइथन कोर्स की जानकारी देने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Government Job: क्लर्क से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें सभी जरूरी डिटेल्स


पाइथन सर्टिफिकेट कोर्स

कोडिंग सीखने के इच्छुक उम्मीदवार इस कोर्स को कर सकते हैं। 

अगर आप भी प्रोग्रामिंग की भाषा में बेहतर बनना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा कोर्स है।

इस कोर्स को आप एक अच्छे भविष्य के लिए कर सकते हैं।


क्वालिफिकेशन

कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार पाइथन सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

आप बेसिक से उच्च स्तर के कोर्स की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। 


पाइथन सर्टिफिकेट कोर्स में क्या सिखाया जाएगा

इस कोर्स में डेटा एनालिटिक्स का प्रयोग का समस्याओं का समाधान करना सिखाया जाएगा। 

इसके अलावा तमाम वेब एप्लिकेशन बनाना सिखाया जाएगा।

सॉफ्टवेयर और वेबसाइट की कोडिंग सिखाई जाएगी।

डाटा सुरक्षा सुनिश्चित करना सिखाया जाएगा।

डाटा एल्गोरिदम को सु-व्यवस्थित करना सिखाया जाएगा।


पाइथन ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स 


पाइथन का उपयोग करके प्रोग्रामिंग का परिचय 

संस्थान का नाम - Edx के माध्यम से यूटी आर्लिंगटन 

अवधि - 16 सप्ताह 

फीस - फ्री 

सर्टिफिकेट फीस - 3948 


पाइथन डेटा संरचनाएं 

संस्थान का नाम - Edx के माध्यम से यूएम-एन आर्बर 

अवधि - 7 सप्ताह 

फीस - फ्री 

सर्टिफिकेट फीस - 3,740 


सीएस फॉर ऑल- कंप्यूटर साइंस और पाइथन प्रोग्रामिंग का परिचय 

संस्थान का नाम - Edx के माध्यम से हार्वे मड कॉलेज, क्लेयरमोंट 

अवधि - 14 सप्ताह 

फीस - फ्री 

सर्टिफिकेट फीस - 3909 


पाइथन II नियंत्रण संरचनाओं में कंप्यूटिंग 

संस्थान का नाम - Edx के माध्यम से जॉर्जिया टेक 

अवधि - 5 सप्ताह 

फीस - फ्री 

सर्टिफिकेट फीस - 11,385 


पाइथन III में कंप्यूटिंग- डेटा संरचनाएं 

संस्थान का नाम - Edx के माध्यम से जॉर्जिया टेक 

अवधि - 5 सप्ताह 

फीस - फ्री 

सर्टिफिकेट फीस - 11,385


पाइथन का उपयोग करके डेटा प्रोसेसिंग 

संस्थान का नाम - नानजिंग विश्वविद्यालय, कोर्सेरा के माध्यम से 

अवधि - 5 सप्ताह 

फीस - फ्री 

सर्टिफिकेट फीस - 2381 


पाइथन IV ऑब्जेक्ट्स और एल्गोरिदम में कंप्यूटिंग 

संस्थान का नाम - Edx के माध्यम से जॉर्जिया टेक 

अवधि - 5 सप्ताह 

फीस - फ्री 

सर्टिफिकेट फीस - 11,385 


पाइथन प्रोग्रामिंग का परिचय 

संस्थान का नाम - Udicity 

अवधि - 5 सप्ताह 

फीस - फ्री 


एआई कोडिंग 2 के लिए प्रैक्टिकल पाइथन 

संस्थान का नाम - कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कोर्सेरा के माध्यम से डेजॉन 

अवधि - 5 सप्ताह 

फीस - फ्री 

सर्टिफिकेट फीस - 2188


पाइथन I में कंप्यूटिंग- बुनियादी बातें और प्रक्रियात्मक प्रोग्रामिंग 

संस्थान का नाम - Edx के माध्यम से जॉर्जिया टेक 

अवधि - 5 सप्ताह 

फीस - फ्री 

सर्टिफिकेट फीस - 11,356


पाइथन में ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग: अपना खुद का एडवेंचर गेम बनाएं

संस्थान का नाम - रास्पबेरी पाई फाउंडेशन, फ्यूचरलर्नर के माध्यम से कंप्यूटिंग सिखाएं

अवधि - 4 सप्ताह

फीस - फ्री

सर्टिफिकेट फीस - 3,339


प्रोग्रामिंग 101- शिक्षकों के लिए पाइथन का एक परिचय

संस्थान का नाम - रास्पबेरी पाई फाउंडेशन, फ्यूचरलर्नर के माध्यम से कंप्यूटिंग सिखाएं

अवधि - 4 सप्ताह

फीस - फ्री

सर्टिफिकेट फीस - 3,239


पाइथन बुनियादी बातें

संस्थान का नाम - ग्रेट लर्निंग

अवधि - 4 घंटा

फीस - फ्री


पाइथन प्रोग्रामिंग एक संक्षिप्त परिचय

संस्थान का नाम - ग्रेट लर्निंग

अवधि - 4 सप्ताह

शुल्क - फ्री

सर्टिफिकेट फीस - 4396

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति