International Trade Fair का आगाज, जानिए क्यों खास है ट्रेड फेयर 2022

By सूर्य मिश्रा | Nov 14, 2022

दोस्तों 2022 के प्रगति मैदान में आज से ट्रेड फेयर की शुरुआत हो गयी है यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 कई मायनों में खास है दो साल के बाद इस मेले को लेकर आम लोगों में भी खासा उत्साह है साथ ही आयोजकों ने खास तौर पर इसकी तैयारियां है दोस्तों यह अंतरराष्ट्रीय मेला 14-27 नवम्बर तक चलने वाला है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अंतर्राष्ट्रीय मेले का उद्घाटन किया। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश एवं अनुप्रिया पटेल भी इस अवसर पर मौजूद थी।


क्या है खास इस मेले में

इस साल इस अंतर्राष्ट्रीय मेले में लगभग 2,500 घरेलू और विदेशी अपने प्रोडक्ट की प्रदर्शनी दिखाएंगे। जिसमें ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित कई देशों के एक्जीबिटर शामिल है। 


मेला परिसर का क्षेत्रफल सबसे ज्यादा 

इस साल मेले में बहुत सी खास बातें है। जिससे कि लोग खासे उत्साहित है जैसे कि इस साल मेले का क्षेत्रफल बढ़ा दिया गया है जिससें कारोबारियों को ज्यादा मुनाफे की उम्मीद है और मेले में भीड़भाड़ भी कम होगी। यह अब तक का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर परिसर होगा। इससे आयोजकों को भी आसानी होगी। 


वोकल फॉर लोकल होगी मेले की थीम

इस साल मेले की थीम वोकल फॉर लोकल रखी गयी है जो कि भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संवर्धन संगठन भी योगदान देगा और वोकल फॉर लोकल के लिए लोगो में जागरूकता भी बढ़ेगी। इस ट्रेड फेयर में अमृत महोत्सव की छाप देखने को मिलेगी, इसमें राज्य मंत्रालय और केंद्र मंत्रालयों ने अपनी-अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करेंगे। 


लद्दाख भी ले रहा है हिस्सा

इस साल ट्रेड फेयर में 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल होंगे। लद्दाख पहली बार भाग ले रहा है। इस साल ट्रेड में बहुत से देश हिस्सा ले रहे हैं जिनमें वियतनाम, बहरीन, चीन, नेपाल, लेबनान, बांग्लादेश, बेलारूस, अफगानिस्तान के साथ ही अन्य कई देश जैसे थाईलैंड, तुर्की और लेबनान भी भाग ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: World Diabetes Day: मधुमेह का बढ़ता ख़तरा, व्यायाम और खान-पान पर दें विशेष ध्यान

19 नवंबर से मिलेगा आम लोगों को प्रवेश

ट्रेड फेयर में आम लोगों को 19 नवम्बर से पहले प्रवेश की अनुमति नहीं होगी ताकि आम जनता की वजह से बिजनेस से जुड़े लोगो को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े, आम लोग अगर 14-18 नवंम्बर तक मेले का आनंद लेना चाहते है तो उनको 500 रुपये का टिकट लेना होगा। 19 नवम्बर से आम लोग ट्रेड फेयर का लुत्फ़ उठा सकते है अगर आप मेले का आनंद आखिरी दिन उठाना चाहते है तो आप दोपहर दो बजे से पहले ही मेले का आनंद ले सकते है, मेले में सुबह 10 बजे से प्रवेश मिल सकेगा।


क्या होगी टिकटों की कीमत

वयस्कों को मेले में जाने के लिए टिकट के दाम 80 रुपये चुकाने होंगे, वहीं बच्चों के लिए टिकट का दाम सिर्फ 40 रुपये रखा गया है। लेकिन वीकेंड पर वयस्कों को 150 और बच्चों के लिए 60 रुपये का टिकट लेना होगा।


कब से कब तक ले सकते है ट्रेड फेयर का लुत्फ़

14 से 26 नवंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक और 27 नवंबर को सुबह 10 बजे से प्रवेश मिलेगा।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना