इंटरनेट की दिग्गज कंपनियों ने पाकिस्तान में सेवाएं नहीं देने की चेतावनी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 29, 2020

इस्लामाबाद। इंटरनेट की दिग्गज कंपनियों फेसुबक, गूगल और ट्विटर ने सरकार द्वारा पेश नए सेंसरशिप नियमों के बाद पाकिस्तान में अपनी सेवाएं स्थगित करने की चेतावनी दी है। मीडिया खबरों में यह जानकारी दी गई है। दरअसल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की सरकार ने सोशल मीडिया गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए नए नियमों की घोषणा की है और सभी डिजिटल कंपनियों तथा सोशल मीडिया मंचों को नए नियमों का पालन करने के लिए तीन महीने का वक्त दिया है। 

इसे भी पढ़ें: मेघालय में झड़प के बाद फिर लगा कर्फ्यू, मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

नए नियमों के अनुसार सोशल मीडिया कंपनियों को जरूरत पड़ने पर कोई भी जानकारी अथवा आंकड़े निर्दिष्ट जांच एजेंसी को मुहैया कराने पड़ेंगे। किसी भी प्रावधान का पालन नहीं होने पर कंपनी को पचास करोड़ रुपए का हर्जाना देना होगा।‘न्यूज इंटरनेशनल’ ने अपनी एक खबर में कहा कि एशिया इंटरनेट कोएलिशन (एआईसी), जिसमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल, एमेजॉन, एप्पल तथा अन्य दिग्गज कंपनियां शामिल हैं, ने प्रधानमंत्री इमरान खान को 15 फरवरी को पत्र लिखकर सोशल मीडिया के लिए नए नियमों में सुधार की सरकार से अपील की थी। 

इसे भी पढ़ें: मेघालय में कर्फ्यू हटा, छह जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक जारी

रिपोर्ट में कहा गया है कि नियमों में सुधार नहीं होने की सूरत में कंपनियों ने देश में सेवाएं नहीं देने की चेतावनी दी है। एआईसी ने नए नियमों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नए नियमों को लाने से पहले सरकार ने पक्षकारों को भरोसे में नहीं लिया। इन नए नियमों पर संसद में चर्चा नहीं हुई और इन्हें मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई। इससे पहले मंगलवार को शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने कहा था कि विधेयक को अभी मंजूरी नहीं दी गई है और इसमें सुधार के लिए बैठकें की जा रही हैं।

इसे भी देखें: Kashmir में Internet बंद होने से देखिये क्या क्या परेशानियां उठानी पड़ रही हैं

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar