Simrat Kaur की इंटिमेट वीडियो और तस्वीरें हुई लीक, बचाव में उतरीं Ameesha Patel, लोगों ने दोनों की लगा दी क्लास

By एकता | Jul 14, 2023

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2' की अभिनेत्रियां इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, बीते दिन अभिनेत्री सिमरत कौर की कुछ इंटिमेट तस्वीरें वायरल हो गयी थी, जिसके बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे थे। अपनी को-स्टार को ट्रोल होता देखकर अमीषा पटेल उनके बचाव में उतर गयी। उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से अभिनेत्री को ट्रोल नहीं करने की मांग की। हालाँकि, अमीषा को सिमरत का बचाव करना भारी पड़ गया और लोगों ने उन्हें भी ट्रोल करना शुरू कर दिया। चलिए आपको पूरा मामला विस्तार से समझाते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: YRF के Spy Universe में Alia Bhatt की एंट्री, बड़ी बजट फिल्म में निभाएगी स्पेशल एजेंट की भूमिका

 

सिमरत कौर की इंटिमेट तस्वीरें लीक

अभिनेत्री सिमरत कौर फिल्म 'गदर 2' में अभिनेता उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट नजर आने वाली हैं। बीते दिनों अभिनेत्री की कुछ इंटिमेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जो उनके पुराने प्रोजेक्ट्स की थी। बता दें, गदर 2 से पहले सिमरत कुछ हिंदी और तेलुगु फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इन फिल्मों में अभिनेत्री कई इंटिमेट और बोल्ड सीन दिए हैं। इन्हीं सीन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर करते हुए सनी देओल और अमीषा पटेल से फिल्म में सिमरत को लेने पर सवाल उठाए। यूजर ने सनी और अमीषा से पूछा, 'गदर एक साफ सुथरी फिल्म है। उसमें इस तरह के चीप सीन करने वाली सिमरत कौर को कैसे कास्ट किया गया।'


 

इसे भी पढ़ें: जब फीस कम करने से Gajraj Rao ने कर दिया था मना, 25 साल के लंबे संघर्ष के बाद मिले स्टारडम पर अभिनेता ने रखी राय


अमीषा पटेल ने किया सिमरत कौर का बचाव

सिमरत कौर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अमीषा पटेल उनके बचाव में कूद पड़ी। अभिनेत्री ने वीडियो और तस्वीरों को रीट्वीट किया और लोगों से ऐसी बकवास बातों पर ध्यान नहीं देने को कहा। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने लोगों से गदर 2 देखने पर फोकस करने को कहा। अभिनेत्री ने पूरे दिन सिमरत का बचाव करने के बाद ट्वीट में लिखा, 'दूसरे दिन की पूरी शाम सिमरत कौर के आसपास की नकारात्मकता का बचाव करते हुए बिताई, जो गदर 2 में उत्कर्ष शर्मा के साथ हैं!! एक लड़की होने के नाते मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि केवल सकारात्मकता फैलाएं और किसी लड़की को शर्मिंदा न करें! आइए नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें!!'

प्रमुख खबरें

PM Modi Ethiopia Visit: जॉर्डन के बाद इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी, PM अली ने गले लगाकर किया स्वागत

BMC चुनाव में एक साथ मैदान में उतरेंगे उद्धव-राज, राउत ने किया साफ- कांग्रेस क्या सोचती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

प्रोटोकॉल तोड़ PM मोदी को छोड़ने एयरपोर्ट पहुंचे जॉर्डन क्राउन प्रिंस, युवराज के साथ दिखी अलग ही कैमेस्ट्री

Top 5 Places to vist in delhi: क्रिसमस को बनाएं शानदार! जरा घूम के आए दिल्ली के इन 5 जगहों पर, देखिए पूरी लिस्ट