गैरसंचारी रोग नियंत्रण में निवेश स्वास्थ्य और आर्थिक मोर्चे के लिए है फायदेमंद: WHO

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2018

नयी दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यूएचओ ) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक विश्व के सबसे गरीब देश कैंसर और हृदय संबंधी विकार जैसे रोगों की रोकथाम और उपचार में निवेश को यदि बढ़ाते हैं तो इससे 80 लाख लोगों की जान तो बच ही सकती है इसका एक फायदा यह भी होगा कि इन देशों को ऐसा करके वर्ष 2030 तक 350 अरब डॉलर का फायदा भी मिल सकता है।

‘ सेविंग लाइव्ज, स्पेंडिंग लेस: ए स्ट्रेटेजिक रिस्पांस टू एनसीडी (गैर संचारी रोग)’ शीर्षक वाली रिपोर्ट कल जारी की गई। इसमें, गैर संचारी रोगों से लोगों को बचाने के लिए डब्ल्यूएचओ की सुगम और किफायती नीतियों में निवेश की जरूरत और उससे मिलने वाले रिटर्न के बारे में पहली बार बताया गया है। 

इसमें बताया कि निचली और निचली मध्यम आय वाले देशों में गैर संचारी रोगों से निपटने के लिए उठाए गए कदमों में हर एक डॉलर का निवेश करने पर समाज को कम से कम सात डॉलर का रिटर्न मिलेगा जो रोजगार बढ़ने, उत्पादन बढ़ने और आयु बढ़ने के रूप में होगा। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. तेदरोस एदानोम घेब्रेयेसस ने कहा, ‘एनसीडी से निपटना स्वास्थ्य और आर्थिक मोर्चे पर कुछ बेहतर करने का एक अवसर है।’

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास