Investment: GMR के तीन हवाईअड्डों में निवेश करेगा NIIF

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2022

जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड के साथ एक वित्तीय साझेदारी के तहत नेशनल इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) तीन हवाईअड्डा परियोजनाओं में निवेश करेगा। जीएमआर ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में निवेश फर्म एनआईआईएफ के साथ वित्तीय साझेदारी की घोषणा करते हुए कहा कि गोवा के मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए 631 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस हवाईअड्डे का उद्घाटन 11 दिसंबर को होने वाला है।

इसे भी पढ़ें: Covid: महामारी की वजह से लगाए गए अंकुशों ने लगाया चीनी अर्थव्यवस्था पर डेंट, नवंबर में निर्यात नौ प्रतिशत घटा

जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की अनुषंगी इकाई जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड ने कहा कि मोपा हवाईअड्डे के परिचालन के लिए गठित जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचर के तौर पर 631 करोड़ रुपये का निवेश एनआईआईएफ करेगा। जीएमआर ग्रुप के चेयरमैन (हवाईअड्डा व्यवसाय) जीबीएस राजू ने कहा कि एनआईआईएफ दो अन्य हवाईअड्डों के लिए भी निवेश करेगा जिनमें आंध्र प्रदेश के भोगपुरम स्थित नया हवाईअड्डा भी शामिल है।

प्रमुख खबरें

डेयरी क्रांति का महाकुंभ खाद्य खुराक, Maghanbhai Patel के विजन से बदलेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था

उत्तराखंड के किसानों को शिवराज का सीधा संदेश: खातों में पहुंचे 65 करोड़, कांग्रेस पर साधा निशाना

Relationship Tips For Busy Couples । ऑफिस की थकान के बाद भी रिश्ते में प्यार जगाने के 4 जादुई तरीके

बीएमसी चुनावों के लिए मुंबई कांग्रेस की पहली सूची, 87 उम्मीदवारों का ऐलान, राज ठाकरे की बढ़ा दी टेंशन!