INX Media Case: सीबीआई ने चिदंबरम को छह जून को पेश होने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2018

नयी दिल्ली। सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया में विदेशी निवेश की मंजूरी में कथित अनियमितता के सिलसिले में पूछताछ के लिए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को छह जून को पेश होने के लिए कहा है। आईएनएक्स मीडिया की शुरूआत पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी ने की थी। सूत्रों ने बताया कि चिदंबरम को कल इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नोटिस के अनुपालन के लिए कोई दूसरी तारीख मांगी थी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कल चिदंबरम को मामले में तीन जुलाई तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था। आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रूपये के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी के सिलसिले में चिदंबरम की कथित भूमिका जांच एजेंसियों की जांच के घेरे में आयी है।

प्रमुख खबरें

Rohith Vemula Case | रोहित वेमुला क्लोजर रिपोर्ट के बाद, तेलंगाना के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा- जांच फिर से शुरू की जाएगी

Elvish Yadav In Trouble Again | एल्विश यादव फिर मुश्किल में फंसे, ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया

Kolkata के पास कपड़ा फैक्टरी में लगी आग, दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann