आईओसी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 5,218 करोड़ रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2018

नयी दिल्ली। इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 40 प्रतिशत बढ़कर 5,218 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3,720.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान आईओसी का कारोबार बढ़कर 1.36 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1.24 लाख करोड़ रुपये था। 

 

चौथी तिमाही में कंपनी ने 2.08 करोड़ टन पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री की, जो एक साल पहले समान अवधि में 1.96 करोड़ टन थी। तिमाही के दौरान कंपनी का निर्यात बढ़कर 17.6 लाख टन हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14.6 लाख टन था। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए दो रुपये प्रति शेयर (चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 20 प्रतिशत) के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। इससे पहले कंपनी ने 19 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश दिया था।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress