जेट एयरवेज की दोहरी चोट, इंडियन आयल ने फ्यूल देने से किया इंकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2019

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने ईंधन बकाया का भुगतान नहीं मिलने की वजह से नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज को शुक्रवार से ईंधन की आपूर्ति रोक दी।  सूत्रों ने बताया कि आईओसी ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे से ईंधन आपूर्ति रोक दी है। इस बारे में निजी क्षेत्र की एयरलाइन को भेजे सवाल का जवाब नहीं मिल पाया। 

इसे भी पढ़ें: वर्ष 2021 तक भारत के शीर्ष-10 मीडिया बाजारों में एक होने की उम्मीद

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाला बैंकों का गठजोड़ ऋण पुनर्गठन योजना के तहत जेट एयरवेज के प्रबंधन का नियंत्रण अपने हाथ में लेने जा रहा है। एयरलाइन ने 26 विमानों के बेड़े के साथ अपनी उड़ानों की संख्या में भारी कटौती की है। 

इसे भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद कर अपराध से जुड़े संदिग्ध लेनदेन में 14 गुणा वृद्धि: FIU

जेट एयरवेज के निदेशक मंडल ने 25 मार्च को एसबीआई की अगुवाई वाले बैंकों के गठजोड़ की निपटान योजना को मंजूरी दी थी, जिसके तहत बैंकों ने एयरलाइन में 1,500 करोड़ रुपये का आपात कोष डालने की बात कही थी। हालांकि, अभी तक एयरलाइन को यह कोष नहीं मिला है। 

प्रमुख खबरें

कोई ‘लहर’ नहीं है, प्रधानमंत्री Narendra Modi की भाषा में केवल ‘जहर’ है : Jairam Ramesh

Rae Bareli से Rahul का चुनाव लड़ना India गठबंधन का हौसला बढ़ाने वाला: Pilot

महा विकास आघाडी Maharashtra में लोकसभा चुनाव में अधिकतम सीट जीतेगा : Aditya Thackeray

Russia के राष्ट्रपति Putin इस सप्ताह China की दो दिवसीय राजकीय यात्रा करेंगे