By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 16, 2025
अगर आप आईफोन 16 प्रो लेने की सोच रहे हैं, तो इस लेख में हम आपको iPhone 16 Pro की जबरदस्त डील लेकर आए हैं। दरअसल, iPhone 16 Pro पर डिस्काउंट ऑफर वापस आ गए हैं और एक बार फिर आपको 2024 के फ्लैगशिप प्रो मॉडल को 50,000 रुपये से काफी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। अगर आप iPhone 16 Pro लेना चाहते थे लेकिन 1 लाख रुपये से ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते थे, तो अब सही समय आ गया है। हां, iPhone 17 सीरीज कुछ शानदार अपग्रेड के साथ लॉन्च हुई है लेकिन यह प्रो वेरिएंट है और भले ही यह 2024 का फ्लैगशिप हो, फिर भी इसमें ये चीजें हैं।
Apple iPhone 16 Pro डिस्काउंट ऑफर
Apple iPhone 16 Pro डिस्काउंट ऑफर का मतलब है कि जो मॉडल आमतौर पर ऑनलाइन Rs 1,09,900 में मिलता है इसे आप सभी शर्तें पूरी करने पर Rs 50,000 से कम में खरीद सकते हैं। सबसे पहले आपको Rs 4,000 का बैंक डिस्काउंट मिलेगा जो कुछ चुनिंदा कार्ड्स पर उपलब्ध है। हालांकि, फायदे यहीं खत्म नहीं होते। आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके और भी डिस्काउंट पा सकते हैं और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आपको Rs 68,050 तक का एक्सचेंज ऑफर देगा। जब आप इन दोनों ऑफर्स को अप्लाई करेंगे, तो iPhone 16 Pro की डिस्काउंट कीमत Rs 45,000 से भी कम हो जाएगी, जो एक बहुत अच्छी डील है।
iPhone 16 Pro स्पेसिफिकेशन
iPhone 16 Pro में 6.3-इंच का ProMotion डिस्प्ले है और यह A18 Pro चिपसेट से पावर्ड है, जिसमें 16-कोर न्यूरल इंजन है जो Apple Intelligence के लिए भारी काम करेगा। iPhone 16 Pro में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जिसमें OIS के साथ 48MP प्राइमरी सेंसर, OIS के साथ 48MP अल्ट्रावाइड लेंस और OIS के साथ 12MP 5x टेलीफोटो लेंस शामिल है। मेन कैमरा अब 4K क्वालिटी में 120 fps पर स्लो-मो सिनेमैटिक वीडियो रिकॉर्ड करता है, जिसका डेमो Apple ने इवेंट के दौरान दिखाया था। प्रो के फ्रंट में फेसटाइम और फेस ID के लिए 12MP का कैमरा है।
Apple ने iPhone 16 Pro को 1,20,000 रुपये से ज्यादा में लॉन्च किया, जबकि 17 Pro की कीमत और भी ज्यादा है। इन बदलावों को देखते हुए, iPhone 16 Pro अभी भी अपनी परफॉर्मेंस और Apple AI सपोर्ट के लिए बहुत अच्छी वैल्यू दे रहा है। अगले 12 महीनों में फोन की कीमतें सिर्फ बढ़ने वाली हैं, ऐसे में खरीदारों के लिए इस तरह की डील्स को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा, खासकर उन लोगों के लिए जो प्रीमियम iPhone एक्सपीरियंस चाहते हैं।