By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 19, 2025
भारत में Apple ने iPhone17 की सीरीज लॉन्च हो चुकी है। इसकी ब्रिकी भी शुरु हो चुकी है। iPhone17 की सीरीज और iPhone Air की भारत में ब्रिकी के लिए तैयार हो चुका है। आज यानी के 19 सितंबर को दिल्ली और मुंबई स्थित एपल स्टोर पर लोगों की भारी-भरकम भीड़ दिखी गई है। इतना ही नहीं, नए आईफोन को खरीदने के लिए लोग रात को ही लाइन में लग गए। दिल्ली के साकेत मॉल में स्थित एपल स्टोर पर न्यू आईफोन खरीदने के लिए लंबी लाइन तक लग गई। इसके अलावा, मुंबई के Apple BKC स्टोर पर भी लंबी लाइन दिखने को मिली। लंबी कतर और भीड़ देख के नए आईफोन खरीदने के क्रेज का अंदाजा लगाया जा सकता है।
BKC जियो सेंटर में हुई मारपीट
Apple का नए आईफोन के लिए लोग में काफी दीवानगी देखने को मिली है। मुंबई में स्थित Apple BKC स्टोर में लोगों के बीच हाथापाई भी हो गई है। जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने हस्तक्षेप करके मामले को शांत करवाया। इसके बाद काफी गंभीर माहौल देखने को मिला था। इस बात की पुष्टि हो चुकी है किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, सब सुरक्षित है और कुछ ही देर बाद यह स्थिति शांत हो गई थी। मनोज नाम के युवक ने एएनआई को बताया कि वे हर साल अहमदाबाद से आते हैं। आज सुबह 5 बजे से इंतजार कर रहे हैं।