जानिए एप्पल के सबसे सस्ते फोन iPhone SE (2020) के फीचर्स और कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2020

एप्पल ने भारत में अपने सबसे सस्ते आईफोन को लॉन्च कर दिया है। ये फोन कोई और नहीं बल्कि iPhone SE (2020) है जिसका लोगों को काफी इंतजार था। ये एप्पल का सबसे किफायती फोन है जिसमें कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। ये फोन काफी हद तक iPhone 8 से मिलता जुलता है। फोन में 4.7 इंच की स्क्रीन दी गई है। खास बात यह कि इस सस्ते आईफोन में भी कंपनी ने अपने लेटेस्ट और सबसे पावरफुल प्रोसेसर ए13 बायोनिक चिपसेट दिया है। आईफोन एसई (2020) आउट ऑफ बॉक्स आईओएस 13 पर चलता है और इसमें टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर है। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।

 

इसे भी पढ़ें: पंच-होल डिस्प्ले और 5G के साथ लॉन्च हुए OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro, जानें सभी फीचर्स

iPhone SE 2020 के स्पेसिफिकेशन

- आईफोन एसई 2020 में 4.7 इंच का एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 750x1334 पिक्सल है। डिस्प्ले पैनल हैपटिक टच सपोर्ट के साथ आता है।

- एप्पल के इस आईफोन में ए13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। यही चिपसेट iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में भी है। 

- नए आईफोन में पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का एक मात्र कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। 

- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का कैमरा है।

- कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और लाइटनिंग पोर्ट शामिल हैं। 

- नए आईफोन में टच आईडी बटन है। इसमें फेस आईडी सपोर्ट नहीं है।

- नए फोन का डाइमेंशन 138.4x67.3x7.3 मिलीमीटर है और वज़न 148 ग्राम।

 

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A21 में हैं क्वाड रियर कैमरा और 4000 एमएएच की बैटरी, जानिए सभी फीचर्स

iPhone SE 2020  की कीमत और उपलब्धता

आईफोन एसई (2020) की कीमत भारत में 42,500 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 64 जीबी वेरिएंट का है। स्मार्टफोन के 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी हैं। हालांकि इन वैरिएंट्स की कीमत की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं, iPhone SE (2020) की बिक्री कब शुरू होगी इसको लेकर भी कंपनी की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज