नए आईफोन लॉन्च के बाद पुराने मॉडल्स हुए बेहद सस्ते, कुछ होंगे बंद

By शैव्या शुक्ला | Sep 15, 2018

हाल ही में एप्पल कंपनी ने तीन नए मॉडल्स- आईफोन एक्सएस, आईफोन एक्सएस मैक्स और आईफोन एक्सआर लॉन्च किए हैं। जिसके बाद कंपनी ने वैश्विक स्तर पर अपने पुराने आईफोन मॉडल्स को बंद करने का फैसला लिया है वहीं कुछ मॉडल्स के दाम में कटौती की है। नए मॉडल लॉन्च के बाद एप्पल ने आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के दाम में कटौती कर दी है। कंपनी ने आईफोन के दाम में 17,000 रुपये तक की कटौती की है। इसके साथ ही कंपनी ने यह बताया है कि आईफोन 6 एस, आईफोन 6 एस प्लस, आईफोन एक्स और आईफोन एसई को बंद कर दिया जाएगा। यदि आप यह आईफोन सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन वेबसाइट ऐमाज़ॉन, फ्लिपकार्ट या फिर पेटीएम मॉल से सस्ते में खरीद सकते हैं। यह तीनों ही ई-कॉमर्स कंपनियां इन आईफोन्स को सस्ते में ग्राहक को उपलब्ध करा रही हैं।

 

आइये जानते हैं कि किन-किन मॉडल्स की कीमत पर कितनी गिरावट आई है और आपको डिस्काउंट के बाद यह कितने में मिलेगा-

 

आईफोन एक्स की कीमत- 

 

आईफोन के नए मॉडल्स लॉन्च होने के बाद आईफोन एक्स की कीमत में काफी गिरावट आई है। अब आईफोन एक्स के 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 91,900 रुपये हो गई है, जबकि आईफोन एक्स के 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,08,930 रुपये से 1,06,900 रुपये हो गई है। 

 

आईफोन 8 की कीमत- 

 

ई-कॉम वेबसाइट ऐमाज़ॉन पर आईफोन 8 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को करीब 59,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि 256 जीबी वेरिएंट की कीमत करीब 72,000 रुपये है। आईफोन 8 प्लस की बात करें तो इसके 64 जीबी मॉडल को लगभग 72,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन को करीब 85,000 रुपये में उपलब्ध किया जाएगा।

 

आईफोन 7 की कीमत-

 

एप्पल ने आईफोन के इन मॉडल की कीमत 100 डॉलर यानी 7200 रुपये तक घटा दी है। अब आईफोन 7 के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 39,900 रुपये हो गई है, वहीं 128 जीबी वैरिएंट की कीमत अब 49,990 रुपये होगी। साथ ही आईफोन 7 के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 49,900 रुपये व 128 जीबी मॉडल की कीमत 59,900 रुपये हो गई है। 

 

आईफोन 6 की कीमत-

 

एप्पल के आईफोन 6 मॉडल में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। आईफोन 6एस के 32 जीबी की कीमत अब 29,900 रुपये हो गई है जबकि 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 39,900 रुपये है। वहीं 6 एस प्लस के 32 जीबी मॉडल 34,900 रुपये में मिलेगा और 128 जीबी हैंडसेट 44,900 रुपये में उपलब्ध होगा। 

 

आईफोन एक्स एस और आईफोन एक्स एस मैक्स की कीमत व उपलब्धता-

 

भारतीय मार्केट में आईफोन एक्स एस की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है। इस फोन का 256 जीबी वेरिएंट 1,14,900 रुपये और 512 जीबी वेरिएंट 1,34,900 रुपये में मिलेगा। वहीं, आईफोन एक्स एस मैक्स की कीमत 1,09,900 रुपये से शुरू होगी। इस मॉडल के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,24,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,44,900 रुपये में मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इन दोनों ही मॉडल के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग 14 सितंबर से शुरू होगी। साथ ही 21 सितंबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा। भारतीय यूज़र्स के लिए यह हैंडसेट्स 28 सितंबर से उपलब्ध कराए जाएंगे।  

 

वहीं, इस सीरीज़ का सबसे सस्ता आईफोन, आईफोन एक्सआर भारत में 26 अक्टूबर से मिलना शुरू होगा। और इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 76,900 रुपये होगी। साथ ही 128 जीबी मॉडल को 81,900 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 91,900 रुपये होगी। 

 

-शैव्या शुक्ला

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA