IPL 2025: आईपीएल ऑक्शन से पहले शाहरुख और नेस वाडिया के बीच हुई बहस, जानें पूरी जानकारी

By Kusum | Aug 01, 2024

इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन धमाकेदार होने वाला है। आईपीएल के मालिकों ने बुधवार को बीसीसीआई अधिकारियों से मुलाकात हुई है। इस दौरान आईपीएल के अगले मेगा ऑक्शन से लेकर इम्पैक्ट प्लेयर नियम तक कई मुद्दों पर राय बंटी हुई थी। इस कड़ी में केकेआर के सह मालिक शाहरुख खान और पंजाब किंग्स के कोऑनर नेस वाडिया के बीच तीखी बहस हुई। 


आईपीएल का 18वां सीजन अगले साल होना है। इस टी20 लीग के 18वें सीजन का मेगा ऑक्शन इसी साल होना है। इसी पर चर्चा के लिए बोर्ड ने अपने मुख्यालय में मीटिंग रखी थी। मीटिंग के बाद यहां जारी प्रेस रिलीज में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए कई टॉपिक पर बातचीत का आयोजन किया। 


जय शाह ने कहा कि, फ्रेंचाइजी मालिकों ने खिलाड़ी नियमों और सेंटर्ल मर्चेडाइजिंग, लाइसेंसिंग और गेमिंग सहित अन्य व्यावसायिक पहलुओं पर फीडबैक पेश किया। बोर्ड अब आईपीएल खिलाड़ी नियमों को तैयार करने से पहले आगे विचार विमर्श के दौरान इन सिफारिशों को आईपीएल संचाल समिति के पास रखेगा। 


प्रमुख खबरें

वोट बैंक का लालच बना है पर्यावरण विनाश का कारण

India-China Relation | किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं, चीन के झूठे प्रचार का पर्दाफाश, भारत ने बताई सीजफायर की सच्चाई

Abhinav Bindra की अध्यक्षता वाले कार्यबल ने खेल प्रशासन की कमियां बताई, Mansukh Mandaviya ने कहा सुधार करेंगे

सनातन संस्कृति, भारत एवं संघ के विरुद्ध गढ़े जा रहे हैं झूठे विमर्श