ऋषभ पंत की चौतरफा हो रही आलोचना, वाटसन ने दी सफाई, केन पीटरसन बोले- यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं

By अनुराग गुप्ता | Apr 23, 2022

नयी दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मैच में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसकी वजह से कप्तान ऋषभ पंत का जमकर आलोचना हो रही है। आपको बता दें कि आईपीएल के 34वें मैच के 20वें ओवर में दिल्ली को जीतने के लिए 36 रनों की आवश्यकता थी। ऐसे में क्रीज पर रोवमैन पॉवेल और कुलदीप यादव खड़े थे और गेंदबाजी ओबेड मैककॉय कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: हार का सिलसिला तोड़ने और लखनऊ के समीकरण बिगाड़ने उतरेगा मुंबई 

मैककॉय को 20वें ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल ने तीन दमदार छक्के जड़े। लेकिन तीसरी गेंद को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का मानना था कि तीसरी गेंद नो बॉल है लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल करार नहीं दिया। जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो गया और ऋषभ पंत ने बल्लेबाजों को वापस बुलाने का प्रयास किया लेकिन शेन वॉटसन के दखल के बाद मुकाबला पूरा हुआ और दिल्ली 15 रन से मुकाबले को गंवा बैठी।

ऋषभ पंत की इस हरकत की वजह से उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है। इतना ही नहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर केविन पीटरसन भड़क गए। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत गेम को किस तरह से समझ रहे थे, पूरे गेम की लय टूट होगी, अंपायर से ज्यादा तो दिल्ली टीम का फैसला चकित करने वाला रहा। मुझे लगता है कि रिकी पोटिंग अगर होते तो ऐसा नहीं होता। 

इसे भी पढ़ें: क्रूर प्रारूप है टी20, मुंबई को निर्णायक पलों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा : तेंदुलकर 

इसके साथ ही केविन पीटरसन ने जोस बटलर द्वारा ऋषभ पंत से की गई बातचीत को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जोस बटलर ने दखल दिया वो सही है, उनको यह जानने का अधिकार था कि आखिर हो क्या रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोच को मैच के बीच में फील्ड में भेजना बिल्कुल गलत फैसला था।

केविन पीटरसन ने बताया कि हम लोग जेंटलमैन गेम खेलते हैं, लोग गलतियां करते हैं। 20 साल के करियर में हमने भी कई बार गलत आउट होते हुए देखा है, मगर ऐसा कभी भी नहीं हुआ, यह क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।

पंत और ठाकुर पर लगा जुर्माना

कप्तान ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया, जबकि सहायक कोच प्रवीण आमरे को एक मैच के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया। आईपीएल ने बयान में कहा कि पंत और आमरे पर उनकी पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया जबकि ठाकुर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: पोंटिंग के परिवार का एक सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव, मुख्य कोच पांच दिन के पृथकवास में 

मानना होगा अंपायर का फैसला

दिल्ली के सहायक कोच शेन वाटसन ने कहा कि आखिरी ओवर में जो कुछ हुआ टीम उसका समर्थन नहीं करती तथा खिलाड़ियों को अंपायरों का फैसला मानना चाहिए था और किसी का मैदान में जाना पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि देखिए, उस आखिरी ओवर में जो हुआ वह बहुत निराशाजनक था। अंतिम ओवर में जो कुछ हुआ दिल्ली उसका समर्थन नहीं करता है। अंपायर का फैसला, चाहे वह सही हो या गलत, हमें स्वीकार करना होगा।

प्रमुख खबरें

LSG vs KKR: प्लेऑफ में उम्मीदों को पुख्ता करने की कोशिश में लगे एलएसजी के सामने केकेआर की मजबूत चुनौती

NEET UG 2024: इस बार 24 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे, एनटीए चेकलिस्ट

महाज शतरंज खिलाड़ी ने राहुल गांधी को लेकर किया ये पोस्ट, कहा- मेरे मजाक को विशेषज्ञता के रूप में नहीं...

Eye Lashes Extension: आई लैशेज एक्सटेंशन करवाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना हो सकता है नुकसान