IPL 2022। बारिश से निपटने की योजना तैयार, सुपर ओवर से हो सकता है मुकाबले का फैसला

By अनुराग गुप्ता | May 24, 2022

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा सत्र अब अपने समापन की ओर बढ़ चला रहा है। 4 टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है और लीग मुकाबले भी समाप्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही मुंबई और पुणे की जमीं को खिलाड़ियों ने अलविदा कहकर कोलकाता और अहमदाबाद की ओर अपना रुख कर लिया है। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन ग्रार्डन मैदान में पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला जाना है और यह मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। इन दोनों टीमों ने मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। इसके अलावा इन टीमों की सबसे खास बात यह रही कि टीमें किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहीं। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को नेट पर गेंदबाजी करने से सटीक यॉर्कर फेंकने में मदद मिली: अर्शदीप 

पहला क्वालिफायर मुकाबला जीतने वाली टीम सीधे 29 मई को फाइनल मुकाबले खेलेगी। जबकि हार का सामना करने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा खुद को साबित करने का। ऐसे में दोनों टीमों का लक्ष्य जीत के साथ फाइनल में एंट्री करने का होगा।

सुपर ओवर से हो सकता है मुकाबले का निर्णय

मौसम के अचानक करवट लेने की वजह से पहले क्वालिफायर मुकाबले में बारिश खलल पैदा कर सकती है। ऐसे स्थिति से निपटने के लिए भी पूरा कार्यक्रम तय है। आईपीएल की गाइडलाइन्स के मुताबिक, एक भी ओवर संभव नहीं हो पाने की अवस्था में प्वाइंट टेबल का सहारा लिया जाएगा और उसमें स्थिति के आधार पर विजेता का फैसला होगा। यह नियम क्वालीफायर एक, एलिमिनेटर, क्वालीफायर दो पर भी लागू होंगे जिनके लिए कोई रिजर्व दिन नहीं रखे गए हैं। हालांकि फाइनल मुकाबले के लिए 30 मई को रिजर्व दिन रखा गया है।

आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत कोलकाता में होने वाली है, जहां पर खराब मौसम की भविष्यवाणी की गई है और ऐसे में बारिश के कारण मुकाबले में खलल की आशंका को देखते हुए आईपीएल ने गाइडलाइन्स जारी की है। जिसके मुताबिक, प्लेऑफ मुकाबले में जरूरत पड़ने पर 5-5 ओवर का मुकाबला खेला जा सकता है। बशर्ते मुकाबला रात 11:56 बजे शुरू हो जाए। 

इसे भी पढ़ें: पावरप्ले में सही जगह पर गेंद डालना महत्वपूर्ण : शमी 

इसके बावजूद अगर 12:50 बजे तक मुकाबला शुरू नहीं होता है तो सुपर ओवर की सहायता ली जा सकती है। लेकिन यह भी मुमकिन न हुआ तो प्वाइंट टेबल की स्थिति के आधार पर विजेता का फैसला किया जा सकता है।

किसमें कितना है दम ?

पहला आईपीएल खेल रही गुजरात को प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है। हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई कर रहे हैं और उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी बेहतर प्रदर्शन किया है और जरूरत पड़ने पर उन्होंने विकेट भी झटके हैं। चौथे नंबर पर कुछ बेहतरीन पारियां खेलने के अलावा हार्दिक पंड्या ने अपने खिलाड़ियों का अच्छा इस्तेमाल किया, फिर यह चाहे डेथ ओवरों में राशिद खान की चतुराई भरी गेंदबाजी हो या इस स्टार की डेविड मिलर और राहुल तेवतिया की आक्रामक जोड़ी के साथ तूफानी बल्लेबाजी हो।

गुजरात को शुभमन गिल से अच्छी पारी की उम्मीद है लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे हैं लेकिन अनुभवी ऋद्धिमान साहा को शीर्ष क्रम पर उतारने का टीम को काफी फायदा मिला। उन्होंने 9 मैच में 3 अर्धशतक जड़कर शीर्ष क्रम में शुभमन गिल के लचर प्रदर्शन की भरपाई की।

लेग स्पिनर राशिद खान ने मध्य और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की जबकि मोहम्मद शमी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई हैं और मौजूदा सत्र में वह पावर प्ले में 11 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज हैं। 

इसे भी पढ़ें: 37 साल की उम्र में दिनेश कार्तिक की हुई टीम इंडिया में वापसी, ट्वीट कर लिखा भावुक मैसेज 

राजस्थान की बात की जाए तो संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम में मौजूदा सत्र में ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे जोस बटलर और युजवेंद्र चहल शामिल हैं। ऑरेंज कैप सबसे सफल बल्लेबाज जबकि पर्पल कैप सबसे सफल गेंदबाज को दी जाती है। इसके अलावा टीम के पास आर अश्विन का अनुभव है जिन्होंने उम्दा बल्लेबाजी करके सभी को प्रभावित किया है।

राजस्थान को अगर साल 2008 के आईपीएल जीतने के प्रदर्शन को दोहराना है तो सिर्फ आर अश्विन ही नहीं बल्कि शीर्ष क्रम का चलना भी बेहद जरूरी है। क्योंकि पिछले कुछ मुकाबलों में जोस बटलर का बल्ला नहीं चला है। ऐसे में टीम को उम्मीद होगी कि उनका बल्ला एक बार फिर से अपना कहर बरपाए। संजू सैमसन और शिरोमन हेटमायर की फॉर्म भी चिंता का विषय है। ऐसे में टीम को एकजुटता दिखानी होगी।

संभावित टीमें:-

गुजरात टाइटंस:- हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, राशिद खान।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, ओबेद मैकॉय।

प्रमुख खबरें

अगले साल होने वाली Champions Trophy के लिये PCB ने लाहौर, कराची, रावलपिंडी को चुना

दुबई दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल बना, जानें 400 गेट वाले इस एयरपोर्ट के बारे में

Omkareshwar Temple: इस ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव और मां पार्वती करते हैं शयन, जानिए रहस्यमयी बातें

UP से दिख रही राहुल-प्रियंका की दूरी, अखिलेश भी कर रहे कम प्रचार, मोदी-योगी खूब दिखा रहे अपनी ताकत