IPL 2023: बारिश बनी विलेन, लखनऊ और चेन्नई के बीच मुकाबला रद्द, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक

By अंकित सिंह | May 03, 2023

आईपीएल 2023 का 45वां मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। हालांकि, लगातार हो रही बारिश की वजह से खेल को पहली पारी के 19.2 ओवर में ही रोकना पड़ा। इस समय लखनऊ सुपरजाइंट्स की बल्लेबाजी चल रही थी। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 7 विकेट पर 125 रन बनाए थे। लगभग 5:20 पर खेल रुका था। उसके बाद से बारिश लगातार जारी रही। खेल को लगभग 6:57 पर रद्द घोषित कर दिया गया। दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिले हैं। पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो लखनऊ सुपरजाइंट्स के पास 10 मुकाबले में 11 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के पास भी 10 मुकाबले में 11 अंक हासिल हैं और वह तीसरे नंबर पर है।

 

इसे भी पढ़ें: RCB Fans के लिए खुशखबरी, सफलता से हुई शतकवीर खिलाड़ी की सर्जरी, Rajat Patidar को लेकर आया ये अपडेट


2011 में यह पहली बार हुआ था जब दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वॉरियर्स के बीच मुकाबला रद्द हुआ था और दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिले थे। स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी को लेकर फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। फैंस लगातार धोनी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला विकेट काइल मेयर्स के रूप में 18 रन के स्कोर पर गिरा। उस समय का काइल मेयर्स 14 रन बनाकर खेल रहे थे। केएल राहुल की अनुपस्थिति में मनन वोहरा टीम के लिए ओपनिंग करने आए थे। लेकिन सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए। 

 

इसे भी पढ़ें: सिर्फ फाइन लगना काफी नहीं, Virat-Gambhir विवाद पर पूर्व दिग्गज ने की सस्पेंड किए जाने की मांग


करण शर्मा 9, कप्तानी कर रहे कुणाल पांड्या 0 और मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 6 रन बनाएं। निकोलस पूरण ने संघर्ष करने की कोशिश की और 31 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली। लेकिन युवा आयुष बडोनी ने 35 गेंदों में 59 रनों की पारी खेलकर मैच में रोमांच ला दिया। आयुष बडोनी ने 59 रनों की पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए। चेन्नई की ओर से मोइन अली को दो सफलता हासिल हुई। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 13 रन दिए। वहीं महीष तीक्षणा ने 4 ओवर में 7 रन देकर दो सफलताएं हासिल की। रविंद्र जडेजा ने 3 ओवर में 11 रन दिए और 1 विकेट हासिल की जबकि मथीशा पथिराना ने 3.2 ओवर की गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल कर 22 रन दिए। 

प्रमुख खबरें

PM Modi ने 2025 को बताया नागरिक-केंद्रित सुधारों का महावर्ष, बोले- रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार भारत

New Year Party Venue: दिल्ली-NCR में न्यू ईयर पार्टी का प्लान? इन पार्टी हब्स में कपल्स की पहली पसंद

T20 World Cup 2026 से पहले श्रीलंका का मास्टरस्ट्रोक, Lasith Malinga बने तेज गेंदबाजी सलाहकार

UP BJP में ब्राह्मण विधायकों के भोज पर बवाल, क्या पंकज चौधरी का बयान उल्टा पड़ा?