केएल राहुल, पंत और सैमसन के बीच कड़ी टक्कर, कौन मारेगा T20 World Cup 2024 की दौड़ में बाजी?

By Kusum | Apr 25, 2024

 टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत जून में होने जा रही है। टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा। इससे पहले सभी को इंतजार है कि भारतीय टीम में वर्ल्ड कप के लिए केएल राहु, ऋषभ पंत और संजू सैमसन में किसे विकेटकीपर के तौर पर जगह मिलेगी। तो चलिए जानते हैं टीम इंडिाय के लिए आईपीएल 2024 के आंकड़ों के हिसाब से कौन सा विकेटकीपर फिट बैठेगा।


आईपीएल 2024 में अभी तक भारतीय प्रमुख विकेटकीपरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो केएल राहु, ऋषभ पंत और संजू सैमसन तीनों  के तरफ से ही अच्छा खेल देखने को मिला है। वहीं पंत आईपीएल में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं तो संजू  दूसरे पर हैं। जबकि राहुल का नाम तीसरे नंबर पर दर्ज है।


कार एक्सीडेंट के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले ऋषभ पंत की तरफ से अभी तक बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। पंत ने इस सीजन आईपीएल में 9 मैचों में 161.31 स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं। अब पंत के इस शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनको टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलेगा। 


संजू सैमसन का प्रदर्शन

दूसरी तरफ संजू सैमसन के प्रदर्शन की बात करें तो वह इस सीजन में प्रभावी रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में अभी तक आठ मुकाबले खेले हैं और 152.43 के स्ट्रीक रेट 314 रन जड़े हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद ऐसा लगता है कि उन्हें भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। 


केएल राहुल की लिस्ट में

इस सीजन में केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आठ मैच खेले हैं। जिसमें उनके बल्ले से 141.12 के स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए हैं। देखा जाए तो तीनों की विकेटकीपर तय में नजर आए हैं। 

 

प्रमुख खबरें

Amit Shah Srinagar Visit: बारामुला सीट पर चुनाव से पहले अमित शाह की श्रीनगर यात्रा से घाटी के नेता क्यों टेंशन में आ गए?

किर्गिस्तान में 3 पाकिस्तानी छात्रों की लिचिंग पर भारत अलर्ट, MEA ने भारतीयों को दी घर से बाहर न निकलने की सलाह

Kiara Advani Cannes 2024 Debut | कियारा आडवाणी ने कान्स में किया डेब्यू, फ्रेंच रिवेरा से शेयर किया पहला लुक | Watch Video

उनकी विश्वसनीयता शून्य नहीं है, यह माइनस में, Swati Maliwal मामले में बोले JP Nadda, जनता के सामने बेनकाब हुए केजरीवाल