CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी 25 रन से मात, Delhi ने लगाई जीत की हैट्रिक

By Kusum | Apr 05, 2025

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हराकर आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगाई है। इस दौरान दिल्ली के लिए पहले बल्लेबाजों ने फिर गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 183 रन बनाए। जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी। इसके साथ ही चेन्नई की ये लगातार तीसरी हार है। 


लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 74 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए। रचिन रविंद्र (3), डेवोन कॉनवे (13) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (5)  सस्ते में निपट गए। वहीं शिवम दुबे भी 15 रनों की मामलू पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।  हालांकि, विजय शंकर और एमएस धोनी ने छठे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। विजय शंकर ने बेहतरी बल्लेबाजी की और 54 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए। जबकि धोनी ने 26 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाकर 30 रन बनाए और नाबाद रहे। दिल्ली की ओर से विपराज निगम ने दो विकेट लिए। जबकि मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। 


वहीं दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भी ठीक नहीं रही। जेक फ्रेजर-मैकगर्क पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। खलील अहमद ने उन्हें अपना शिकार बनाया। हालांकि, इसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने मोर्चा संभाला और सीएसके के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और पावरप्ले में 51 रन बनाए। 


जहां पोरेल 20 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए। वहीं राहुल ने बतौर ओपनर खेलते हुए कमाल का फॉर्म दिखाया और 51 गेंदों में 77 रन की धमाकेदार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। इन दोनों का विकेट गिरने के बाद बाकी कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और अंतिम ओवरों में टीम ज्यादा रन नहीं बना सकी। चेन्नई की तरफ से खलील अहमद सबसे कामयाब रहे जिन्होंने 4 ओवर में के स्पेल में 25 रन देकर दो विकेट लिए। 

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष