IPL 2025 Eliminator GT vs MI: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलिमिनेटर में जीता टॉस, प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव

By Kusum | May 30, 2025

आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। मुल्लांपुर के स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जहां मुंबई में जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है जबकि रिचर्ड ग्लीसन डेब्यू कर रहे हैं और राज बावा भी टीम में हैं। वहीं गुजरात टाइटंस टीम में जोस बटलर की जगह कुसल मेंडिस और अरशद खान की जगह वॉशिंगटन सुंदर खेल रहे हैं। 

 

बता दें कि, इस मैच में विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। जबकि आरसीबी पहला क्वालीफायर जीतकर सीधे फाइनल में पहुंच चुकी है। शुभमन गिल के नेतृत्व में जीटी ने खिताब के दावेदार के रूप में शुरुआत की थी लेकिन प्लेऑफ्स से ठीक पहले टीम ने फॉर्म गंवा दिया और लगातार दो मैच गंवाए। वहीं मुंबई की टीम गुजरात को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। क्योंकि गुजरात ने मुंबई को लीग स्टेज में दो बार शिकस्त दी है। वहीं दूसरी तरफ इस सीजन की बेहद खराब शुरुआत करने वाली पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम ने लगातार 6 मैच जीतकर दमदार वापसी की थी।


मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रिचर्ड ग्लीसन।


गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।  

प्रमुख खबरें

मुखर्जी, उपाध्याय और अटल के दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री मोदी : Yogi Adityanath

अमेरिकी रिपोर्ट पर ड्रैगन का गुस्सा: चीन ने भारत-पाक सहयोग पर पेंटागन के दावों को अफवाह बताया

Gujarat Government ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन पर नीतियां जारी कीं

Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की