KKR vs RCB: विराट कोहली को गले लगाने वाला फैन हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया केस

By Kusum | Mar 23, 2025

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत शानदार हुई है। पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराया। विराट कोहली ने इस मैच में 59 रनों  की नाबाद पारी खेली। उनके अर्धशतक के बाद एक फैन ईडन गार्डन्स ग्राउंड पर घुस आया था, जो कोहली के पास पहुंच गया। फैन पहले कोहली के पैरों में गिर गया और फिर उन्हें गले लगा लिया। सुरक्षाकर्मी आए और उसे पकड़कर मैदान से बाहर कर दिया। वहीं पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 


बता दें कि, रिपोर्ट्स के अनुसार फैन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 329 के तहत मामला दर्ज हुआ है। ये धारा तब लागू होती है जब कोई व्यक्ति बिना किसी वैध अनुमति या अधिकार के किसी संपत्ति में प्रवेश करता है। 


सोशल मीडिया पर विराट कोहली के इस पैन की कई वीडियो वायरल हो रही है। एक वीडियो से साफ हो रहा है कि कैसे वह एक जाली लगी हुई ग्रिल को फांदकर ग्राउंड के अंदर जा रहा है। विराट कोहली को लेकर ऐसी दिवानगी अक्सर देखी जाती है। इससे पहले भी कई विराट के फैंस ग्राउंड पर घुस आए हैं। 


इस मैच में रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था। अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण की 103 रनों की साझेदारी से केकेआर की शुरुआत अच्छी हुई थी। क्रुणाल पंड्या ने शानदार स्पेल डालकर आरसीबी की वापसी कराई थी और केकेआर को 174 पर रोक दिया था। क्रुणाल पंड्या ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। 

 

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 17वें ओवर में जीत हासिल की थी। फिल साल्ट और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 95 रन बनाकर लक्ष्य को आसान बना दिया था। साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 36 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए, इसमें उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके जड़े। 

 

प्रमुख खबरें

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!

खरमास में करें ये 5 खास उपाय, बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और बाधाएं

Kerala पर DK Shivakumar के बयान से भड़की BJP, पूछा- क्या प्रियंका गांधी सहमत हैं?

Battle of Begums का चैप्टर क्लोज! एक हुईं दुनिया से रुखसत, एक सत्ता से दूर, 34 साल की लड़ाई में तिल-तिल तबाह होता रहा बांग्लादेश