By Kusum | Jun 03, 2025
आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जा रहा है। पीबीकेएस ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। पंजाब और आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इस बार आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा। आरसीबी और पंजाब में से किसी एक का 18 साल बाद खिताबी सूखा खत्म होगा। दोनों ने अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी ने 18वें सीजन अलग ही रंग में दिखी है और मंगलवार को दबदबा जारी रखने की फिराक में होगी।
दूसरी तरफ से पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कप्तानी के साथ बल्ले से भी धमाल मचाया है। पंजाब किंग्स चरण में टेबल टॉपर रही। श्रेयस ब्रिगेड क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को धूल चटाकर खिताबी मुकाबले में पहुंची। ये पंजाब फ्रेंचाइजी का दूसरा फाइनल है। पंजाब टीम 11 साल बाद फाइनल खेलने जा रही है।
आरसीबी प्लेंगइ इलेवन- फिल साल्ट,विराट कोहली, मयंक अग्रवाल,रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल,जोश हेजलवुड।
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन- प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, विजयकुमार विशाक,अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जेमिसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।