IPL 2025 GT vs LSG: गुजरात टाइटंस के खिलाफ साख बचा पाएगी लखनऊ सुपर जाएंट्स? देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन

By Kusum | May 22, 2025

आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला गुरुवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉ जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। लखनऊ की टीम कई बदलाव के साथ उतरी है, जबकि गुजरात ने कोई बदलाव नहीं किया है।


 गुजरात की टीम सबसे ज्यादा मैच (9) जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है। वहीं क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो चुकी लखनऊ लीग सत्र का सकारात्मक अंत करना चाहेगी। शुभमन गिल की अगुवाई गुजरात टाइटंस ने पिछले 6 माचों में पांच जीत दर्ज करते हुए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। 

 

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अवेश खान, विलियम ओ'रूर्के।

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। 

प्रमुख खबरें

ट्रंप का वेनेजुएला पर चौतरफा वार: तेल टैंकरों पर नाकेबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी

कौन हैं ट्रंप की होने वाली बहू? क्रिसमस पार्टी में किया बहुत बड़ा ऐलान!

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना