KKR vs GT Highlights: गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 39 रनों से दी पटखनी, गिल-सुदर्शन की धमाकेदार पारी

By Kusum | Apr 21, 2025

शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बेहतरीन पारी और फिर गुजरात के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का जीत का कारवां जारी है। सोमवार को आईपीएल 2025 के 39वें मैच में जीटी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में 39 रनों से पटखनी दी। इस जीत से टाइटंस के आठ मैच में 12 अंक हो गए हैं और उसने अंक तालिका के शीर्ष पर दो अंक की बढ़त बना ली है। वहीं नाइट राइडर्स की टीम छह अंक के साथ सातवें स्थान पर है। 


टॉस गंवाकर गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। जिसके जवाब में केकेआर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना पाई। 


लक्ष्य का पीछा करने उतरे नाइट राइडर्स ने पारी की पांचवीं गेंद पर ही रहमानुल्लाह गुरबाज (01) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मोहम्मद सिराज ने lbw किया। सलामी बल्लेबाज सुनील नारायाण (17) और कप्तान रहाणे ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। रहाणे ने सिराज और इशांत शर्मा पर चौका जड़ने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा पर भी दो चौके मारे। नारायण ने सिराज की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा लेकिन राशिद खान की गेंद पर राहुल तेवतिया को कैच दे बैठे। 


नाइट राइडर्स ने पावरप्ले में दो विकेट पर 45 रन बनाए। राशिद की अगुआई में गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया जिससे नाइट राइडर्स की टीम 10 ओवर में दो विकेट पर 68 रन ही बना सकी। रहाणे ने वाशिंगटन सुंदर पर चौका और छक्का जड़कर रन गति बढ़ाने की कोशिश की लेकिन साई किशोर ने वेंकटेश अय्यर (14) को पवेलियन भेज दिया। रहाणे ने वाशिंगटन की गेंद पर एक रन के साथ 36 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया लेकिन एक गेंद बाद वाइड गेंद पर बटलर के हाथों स्टंप हो गए। उन्होंने 36 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा। आंद्रे रसेल ने आते ही वाशिंगटन की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 13 ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। 


नाइट राइडर्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 85 रन की जरूरत थी। राशिद ने रसेल (21) को बटलर के हाथों स्टंप कराके नाइट राइडर्स को बड़ा झटका दिया जबकि प्रसिद्ध ने रमनदीप सिंह (01) और मोईन अली (00) को पवेलियन भेजा। रघुवंशी ने 18वें ओवर में राशिद पर चौका जबकि रिंकू सिंह (17) ने छक्का जड़ा लेकिन इसके बावजूद नाइट राइडर्स को अंतिम दो ओवर में 60 रन की दरकार थी और टीम लक्ष्य से काफी दूर रही।


इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए जीटी के लिए गिल और सुदर्शन ने पावरप्ले में 45 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। सुदर्शन ने मोईन अली पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर वैभव अरोड़ा पर भी दो चौके मारे जबकि गिल ने हर्षित राणा का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया। गिल ने सातवें ओवर में मोईन को निशाना बनाते हुए लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके मारे। गिल ने 11वें ओवर में हर्षित की गेंद पर एक रन के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। सुदर्शन ने इसी ओवर में छक्के के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और फिर अगली गेंद पर दो रन के साथ 33 गेंद में अर्धशतक जड़ा। 


रहाणे ने इसके बाद गेंद आंद्रे रसेल को थमाई जिन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर सुदर्शन को विकेटकीपर गुरबाज के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। बटलर ने रसेल पर लगातार तीन चौकों के साथ शुरुआत की और फिर हर्षित पर दो चौकों के साथ 15 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 139 रन तक पहुंचाया। गिल ने वरुण चक्रवर्ती पर लगातार दो चौकों के साथ 16वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। गिल ने अगले ओवर में अरोड़ा की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर रिंकू सिंह को कैच दे बैठे। 


हर्षित ने अगले ओवर में राहुल तेवतिया को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। बटलर ने अरोड़ा के पारी के अंतिम ओवर में लगातार दो चौके मारे जबकि एम शाहरूख खान (नाबाद 11) ने छक्का जड़कर टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया। अरोड़ा (44 रन पर एक विकेट) और हर्षित (45 रन पर एक विकेट) काफी महंगे साबित हुए। इन दोनों के अलावा रसेल (13 रन पर एक विकेट) ने भी एक विकेट चटकाया।

प्रमुख खबरें

जापान को पछाड़ भारत बना चौथी आर्थिक शक्ति, Rahul के dead economy वाले बयान पर BJP का पलटवार

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव

Sabudana For Glowing Skin: नए साल पर पाएं बेदाग निखरी त्वचा, साबूदाना फेस पैक से घर बैठे पाएं चांद सा चेहरा

New Year पर सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम, Jammu Border पर मुस्तैद BSF