KKR vs CSK: कोलकाता के लिए 'करो या मरो' की स्थिति, चेन्नई सुपर किंग्स बिगाड़ेगी खेल!

By Kusum | May 06, 2025

बुधवार, 7 मई को आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मेंखेला जाएगा। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि,ये स्टेडियम एमएस धोनी की पीली जर्सी के रंग में रंग सकता है जो संभवत:इस ऐतिहासिक मैदान पर आखिरी बार खेलेंगे। पांच बार की चैंपियन चेन्नई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। लेकिन धोनी का जलवा अभी भी पहले जैसा ही बरकरार है।  


बुधवार का दिन सीएसके के फैंस के लिए भावनात्मक हो सकता है। ईडन गार्डन्स धोनी की कई उपलब्धियां का गवाह भी रहा है जिनमें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला शतक और टेस्ट क्रिकेट में दो शतक भी शामिल हैं। उन्होंने यहां  क्लब क्रिकेट भी खेला है, जिसमें शामबाजार क्लब के लिए यादगार पी सेन ट्रॉफी फाइनल भी शामिल है। 


धोनी का प्रदर्शन अब पहले की तरह आकर्षक नहीं रहा है लेकिन उनके चाहने वालों का उनके साथ भावनात्मक लगाव है और इसलिए वे बड़ी संख्या में यहां पहुंच सकते हैं। चेन्नई की टीम पिछले मैच में आरसीबी से दो रन से हार गई थी। धोनी ने इस मैच में आठ गेंद पर 12 रन बनाए लेकिन वह अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए जिससे चेन्नई की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई थी। धोनी ने मैच के बाद हार की जिम्मेदारी ली थी। 


हालांकि, चेन्नई  के पास खोने के लिए अब कुछ नहीं है। लेकिन वह कोलकाता का काम बिगाड़सकती है। क्योंकि केकेआर के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है क्योंकि उसे प्लेऑफ की अपनी उम्मीद बरकरार रखने के लिए बाकी बचे तीनों मैच में जीत हासिल करनी होगी। केकेआर के अभी 11 अंक हैं और अगले तीनों मैच उसे जीतने होंगे जिसके बाद उसके 17 अंक हो जाएंगे। यहां पहुंचने पर भी उसकी प्लेऑफ में सीट पक्की हो जाएगी कहा नहीं जा सकता। क्योंकि अन्य टीमों के परिणाम पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा और ऐसे में नेट रन रेट पर भी मामला अटक सकता है। 

प्रमुख खबरें

Numerology Tips: मूलांक 8 वाले 30 के बाद बनते हैं करोड़पति, ये है शनि की विशेष कृपा का कारण

युद्ध की तैयारी में लगे युनूस? बांग्लादेश ने तुर्किए से लिया हथियार, भारत अब करेगा तगड़ा इलाज!

Year Ender 2025: सोना-चांदी ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, क्या 2026 में भी कायम रहेगी ये बादशाहत?

10 परमाणु मिसाइल तान दिए, पुतिन के घर पर अटैक के बाद रूस ने उठा लिया बड़ा कदम