IPL 2025: इस दिन से खेले जाएंगे आईपीएल के बचे हुए मुकाबले, बीसीसीआई ने दी जानकारी

By Kusum | May 09, 2025

आईपीएल 2025 को लेकर अपडेट है कि, ये टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए नहीं, बल्कि एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है। बीसीसीआई के आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी है। इसके मुताबिक सभी जिम्मेदारों और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद ये फैसला किया गया है। इस दौरान खिलाड़ियों की भावनाओं और चिंताओं, ब्रॉडकास्टर से संबंधित बातें भी हुईं। बता दें कि, इससे पहले आईपीएल के अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किए जाने की बात आई थी।

 

बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार दोपहर जारी एक बयान में कहा कि आईपीएल 2025 को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी प्रमुख हितधारकों के साथ परामर्श के बाद आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया। बैठक में आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल भी शामिल थे। सैकिया ने कहा कि संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के परामर्श से स्थिति का व्यापक आकलनन करने के बाद टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम और स्थलों के बारे में आगे की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी। 


बीसीसीआई के मुताबिक सभी जिम्मेदारों और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है। इस दौरान खिलाड़ियों की भावनाओं और चिंताओं, ब्रॉडकास्टर से संबंधित बातें भी हुईं। इस पर बीसीसीआई ने सैन्य बलों की ताकत और उनकी तैयारी पर पूरा भरोसा जताया। साथ ही सभी संबंधितों के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसला किया। बता दें कि इससे पहले आईपीएल के अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किए जाने की बात आई थी। 

 

वहीं कहा ये भी जा रहा है कि, खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। इससे पहले गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे मैच को रद्द किया गया था। मैच के बाद आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि बोर्ड स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं और कोई भी आखिरी फैसला केंद्र सरकार के परामर्श से ही लिया जाएगा। आईपीएल 2025 में अभी तक 58 मैच हो चुके हैं, जिसमें धर्मशाला में मैच रद्द होना भी शामिल है। ग्रुप चरण में 12 मैच खेले जाने बाकी हैं। 

प्रमुख खबरें

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन

UP Police Bharti 2026: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का बदला नियम, निगेटिव मार्किंग समाप्त, जानिए क्या है नया अपडेट

Arbaaz Khan से तलाक पर मिली थी खूब आलोचना, पर खुद के फैसले पर कायम! Malaika Arora ने बताई जिंदगी की कड़वी सच्चाई