IPL 2025: साई सुदर्शन से छिनेगी ऑरेंज कैप? ये खिलाड़ी है जीतने का बड़ा दावेदार

By Kusum | May 19, 2025

आईपीएल 2025 अपने आखिरी चरण में है। वहीं इस सीजन की प्लेऑफ की तीन टीमें भी तय हो गई हैं। इस बीच ऑरेंज कैप की दौड़ ने भी सनसनी मचाई हुई है। टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने से पहले कुल 5 खिलाड़ी सीधे तौर पर ऑरेंज कैप की होड़ में बने  हुए थे। अब सिर्फ 2 खिलाड़ी बचे हैं, जिन्होंने इस मामले में काफी अच्छी बढ़त कायम कर ली है। यानी 2 खिलाड़ी अब तक आईपीएल 2025 में 600 रनों का आंकड़ा छू पाए हैं। 


साई सुदर्शन से छिनेगी ऑरेंज कैप

मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया है। वह ना केवल टेबल के टॉप पर बनी हुई है बल्कि अभी तक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-2 बल्लेबाज गुजरात टाइटंस के ही हैं। साई सुदर्शन ने अभी तक 12 मैचों में एक शतक और 5 फिफ्टी लगाते हुए कुल 617 रन बना लिए हैं और अभी ऑरेंज कैप उन्हें के पास है। 


उनसे ऑरेंज कैप फिलहाल जो खिलाड़ी छीन सकता है वह भी उनकी की टीम का कप्तान है। शुभमन गिल ऑरेंज कैप से महज 16 रन दूर हैं, जो अब तक 12 मैचों में 60.10 के औसत से 601 रन बना चुके हैं। तीसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं, जो दूसरे स्थान पर काबिज गिल से 78 रन पीछे हैं। ऐसे में शुभमन गिल ही फिलहाल वो खिलाड़ी हैं, जो साई सुदर्शन से ऑरेंज कैप छीन सकते हैं। 


जीटी ने आईपीएल 2025 के शुरुआत से ही चैंपियन टीम की तरह प्रदर्शन किया। गिल और साई सुदर्शन टूर्नामेंट में 2 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वो अभी तक मिलकर गुजरात के लिए 1,218 रन बना चुके हैं और दोनों ने कुल मिलाकर एक सेंचुरी और 11 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। 

प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन