अगर RCB vs KKR मैच बारिश के कारण होता है रद्द, जानें कैसे आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस होगी प्रभावित

By Kusum | May 17, 2025

1 हफ्ते  के बाद फिर से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 में बारिश ने अपना खलल डाला है। दरअसल, आईपीएल का 58वां मैच शनिवार 17 मई से आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस के लिहाज से ये मैच काफी अहम है। 11 मैच में 16 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज आरसीबी ये मैच जीतकर प्लेऑफ की जगह बनाना चाहेगी। लेकिन उससे पहले बेंगलुरु में बारिश हो रही है जो कि प्लेऑफ के समीकरण को बिगाड़ सकती है। 


दरअसल, केकेआर को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। वह 12 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे नंबर पर है। हालांकि, बेंगलुरु में शनिवार को मैच के दौरान बारिश ने अपना अडंगा डाल दिया है। मैच धुलने पर प्लेऑफ की रेस पर भी असर पडे़गा। आरसीबी का इंतजार बढ़ जाएगा तो केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें टूट जाएंगी। 


बारीश में मैच धुलने से आईपीएल प्लेऑफ का समीकरण बिगड़ेगा?

आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए महज 1 जीत की जरूरत है। मैच जीतने पर 18 अंक होंगे। 18 या उससे ज्यादा अंक 4 टीमों के ही हो सकते हैं। 17 अंक तक 5 टीमें पहुंच सकती हैं। ऐसे में मैच धुलने पर 1 अंक मिलने से आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ जाएगा। 


वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों मैच जीतना जरूर है। दोनों मैच जीतने पर भी 15 अंक होंगे और वह शायद ही प्लेऑफ में पहुंचे। लेकिन आरसीबी के खिलाफ मैच हारने या मैच धुलने पर उसकी उम्मीदें खत्म होंगी। 4 टीमों के पहले से ही 14 या इससे ज्यादा अंक हैं। मैच हारने पर वह रेस से बाहर होगी। 

प्रमुख खबरें

RBI ने बैंकों को MSME Loans को बाहरी मानक से जोड़ने की सलाह दी: सरकार

15 दिसंबर से H1B और H4 वीज़ा आवेदनों पर गहन जाँच शुरू करेगा अमेरिका, बढ़ सकती है भारतीयों की मुश्किलें

Prime Minister Modi ने Sardar Patel की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Odisha Pharma Summit | भुवनेश्वर में 16 दिसंबर को होगा ‘ओडिशा फार्मा समिट’