नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल मुकाबला, रिकॉर्ड और पिच पर डालें एक नजर

By Kusum | May 31, 2025

आईपीएल 2025 का खत्म होने से एक कदम दूर है। आईपीएल 2025 का कारवां अपने अंतिम ठिकाने अहमदाबाद पहुंच गया है। जहां 1 जून को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है। इससे पहले आरसीबी ने पंजाब किंग्स को क्वालीफायर-1 में हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था। अब सीजन के दो आखिरी मैच क्वालीफायर-2 और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रमश: 1 और 3 जून को खेले जाएंगे। वहीं पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस क्वालीफायर 2 जीतने वाली टीम 3 जून को आरसीबी से फाइनल में भिड़ेगी।

 नरेंद्र मोदी स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड

 इस स्टेडियम में अभी तक 42 मैच खेले गए हैं। जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं टारगेट का पीछा करने वाली टीमों ने भी सफलता का स्वाद चखा है। कुल मिलाकर इस स्टेडियम में जीत का प्रतिशत 50-50 है। 

वहीं टॉस जीतकर जीते गए मैच-19 (45.24%)

जबकि टॉस हारकर जीते गए मैच- 23 (54.76%)

हाईएस्ट स्कोर- 243/5

हाईएस्ट स्कोर-89

 हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 204/4

प्रति विकेट औसत रन- 28.73

आईपीएल 2025 में कैसा रहा नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिजाज

अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आम तौर पर संतुलित होती है, जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल होती है। जबकि शुरुआती परिस्थितियां अच्छे उछाल और तेज आउटफील्ड के साथ स्ट्रोक खेलने में सहायक होती हैं, स्पिनर बीच के ओवरों में खेल में आते हैं। परंपरागत रूप से टीमें यहां लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती है। हालांकि, 2025 के सीजन में ये प्रवृत्ति उलट गई है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा सफलता मिली है। 

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा