RR vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिंक जर्सी में दिखी राजस्थान रॉयल्स, यहां जानें कारण

By Kusum | May 01, 2025

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम रॉयल्स पिंक जर्सी में उतरी है, जिसके पीछे एक बेहद अहम कारण है। 

 

दरअसल, रॉयल्स टीम की ये पिंक जर्सी फ्रेंचाइजी के पिंक प्रॉमिस अभियान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में महिलाओं को सशक्त बनाना है। इस अभियान को आधिकारिक तौर पर पिंक प्रॉमिस के नाम से भी जाना जाता है। इसके अनुसार टीम राजस्थान में महिलाओं के नेतृत्व वाले ग्रामीण परिवर्तन के लिए खरीदे गए प्रत्येक मैच टिकट से 100 रुपये दान करेगी। 


इसके अलावा रॉयल्स की सभी गुलाबी जर्सी की ब्रिकी से होने वाली सारी आय इसकी सामजिक समानता शाखा रॉयल राजस्थान फाउंडेशन को जाएगी। इतना ही नहीं मैच में दोनों टीमों द्वारा लगाए जाने वाले प्रत्येक छक्के के लिए राजस्थान रॉयल्स और RRF सांभर क्षेत्र के 6 घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करेंगे। 

प्रमुख खबरें

Kitchen Cleaning Hacks: किचन चिमनी की चिकनाई पल भर में गायब, बिना जाली निकाले चमकाएं नई जैसी, जानें ये सीक्रेट हैक

अटल की 101वीं जयंती पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, PM मोदी ने किया महान नायकों को नमन

Study Abroad Tips: स्मार्ट स्टडी Abroad प्लान, जनवरी इनटेक के छिपे फायदे, जिन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे

5 रुपये की थाली वाली अटल कैंटीन का CM रेखा गुप्ता ने किया शुभारंभ