RCB vs CSK: विराट कोहली और धोनी की टीमें आमने-सामने, सीएसके के खिलाफ आरसीबी जीत दर्ज कटवाए प्लेऑफ की टिकट

By Kusum | May 02, 2025

आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला खेला जाएगा। आरसीबी की टीम सात जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के काफी करीब पहुंच गई है। एमएस धोनी और विराट कोहली की मौजूदगी के कारण ये मैच खास बन गया है।


इस मैच में जीत दर्ज करने पर आरसीबी के कुल 16 अंक हो जाएंगे और उसका प्लेऑफ में जगह बनाना लगभग सुनिश्चित हो जाएगा। आरसीबी को इसके बाद तीन और मैच खेलने हैं और जिस तरह से उनकी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए टीम की निगाह टॉप 2 में जगह बनाने पर होगी जिससे उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलें। 


चेन्नई सुपर किंग्स 10 मैच में केवल 4 अंक हैं और वह प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। धोनी की अगुवाई में टीम हालांकि, आरसीबी के समीकरण बिगाड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस मैच में हालांकि, सभी की निगाहें धोनी और कोहली पर टिकी रहेंगी। कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 443 रन बनाए हैं और वह फिर से ऑरेंज कैप हासिल करने की कोशिश करेंगे जो प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलती है। 


उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले देवत्त पडिक्कल से अच्छा सहयोग मिल रहा है। देवदत्त ने अपनी पिछली दो पारियों में दो अर्धशतक बनाए हैं। लेकिन कोहली निश्चित रूप से अपने सलामी जोड़ीदार फिल साल्ट से ज्यादा योगदान देखना चाहेंगे। आरसीबी को अपने कप्तान रजत पाटीदार से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। 

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu: MK Stalin सरकार को झटका, राष्ट्रपति ने VC नियुक्ति पर विधेयक लौटाया

पूर्व सरकारों ने रामनगरी को किया लहूलुहान, लेकिन सनातन से ऊपर कोई नहीं, अयोध्या में बोले सीएम योगी

AIADMK की शक्ति प्रदर्शन: जिला सचिवों संग बैठक, चुनावी रणभूमि में उतरने की तैयारी

सचिन के बेटे Arjun Tendulkar की नई पहचान: सगाई और IPL में LSG से नई शुरुआत