IPL 2025 RR vs GT: गुजरात के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए 'करो या मरो' मैच, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

By Kusum | Apr 28, 2025

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 47वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरआर ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। राजस्थान ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। फजलहक फारूकी और तुषार देशपांडे की जगह मेहश तीक्षणा और युद्धवीर सिंह चरक को शामिल किया है। जबकि गुजरात ने करीम जनत को डेब्यू का मौका दिया है। ये मैच राजस्थान रॉयल्स के लिए करो या मरो का है। रॉयल्स को अगर गुजरात से हार मिली तो उसके प्लेऑफ की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो जाएंगी।

 

रायल्स ने अब तक 9 मैचों में से सात गंवाए हैं। आरआर को पिछले पांच मैचों में लगातार हार झेलनी पड़ी है और अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। उसके महज चार अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स की नजर घर पर गुजरात से बदला लेने पर होगी। हालांकि, गुजरात को हराना उसके लिए आसान बिल्कुल नहीं होने वाला है। 

 

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन- बी साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, युद्धवीर सिंह चरक, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा। 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!