IPL 2025: विजय शंकर के नाम अनोखा रिकॉर्ड हुआ दर्ज, प्लेइंग 11 में मौका मिलते ही किया ऐसा काम

By Kusum | Mar 30, 2025

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है। चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने आज अपनी प्लेइंग 11 में भी बदलाव किया। उन्होंने पहले दो मैचों में खेले सैम करन की जगह विजय शंकर को मौका मिला। इसकेसाथ ही विजय शंकर के नाम पर एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया है। असल में विजय शंकर ने लंबे समय के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में वापसी की है। 


2014 में रांची में किया डेब्यू

विजय शंकर ने साल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रांची में डेब्यू किया था। इसके बाद विजय शंकर ने रविवार को फिर से चेन्नई के खेमे में वापसी की। इस दौरान विजय शंकर ने कुल 123 माच खेले, जिसमें सीएलटी20 के मैच भी शामिल हैं। यानी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहला मुकाबला खेलने और फिर से वापसी करने के बीत उनके लिए कुल 123 मैच का अंतर रहा। ये चेन्नई के लिए दो मैचों के बीच सबसे बड़ा अंतर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम पर था। अश्विन ने सीएसके लिए आईपीएल 2014 का फाइनल मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने इस सीजन का पहला मैच चेन्नई के लिए खेला। 


आज के मैच में खेलते हुए विजय शंकर को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। हालांकि, उन्होंने फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया। विजय शंकर ने वानिंदू हसरंगा का शानदार कैच पकड़ा। इससे पहले चेन्नई की टीम ने कुछ कैच छोड़े थे। ऐसे में जब वानिंदू हसरंगा ने जडेजा की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में शॉट खेला। विजय शंकर ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए बेहद शानदार कैच पकड़ा। उन्होंने मैदान से कुछ इंच ऊपर ही ये कैच लपककर हसरंगा को चलता कर दिया। 

प्रमुख खबरें

Rajasthan : सिरोही में ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिस्थितिजन्य साक्ष्य से तभी सजा संभव जब दोष सिद्ध हो: Supreme Court

PM Modi ने Goa Liberation Day पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया

Kerala के वालयार में चोरी के संदेह में झारखंड निवासी की पीट-पीटकर हत्या