पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- 'पूरी कायनात आरसीबी को आईपीएल ट्रॉफी जिताने में लगी है'

By Kusum | May 04, 2025

पिछले 17 सालों से ट्रॉफी के लिए तरस रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मौजूदा सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। आरसीबी ने आईपीएल में इतिहास रचते हुए एक सीजन में सीएसके के दो मैचों में मात दी। आरसीबी के प्रदर्शन को देख कर उनसे पहली ट्रॉफी की उम्मीद बढ़ गई है। वहीं पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। 


क्रिकबज के एक शो में वीरेंद्र सहवाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आरसीबी और सीएसके के मैच रोमांचक था, सस्पेंस था और थ्रिलर भी था। उन्होंने कहा कि, ऐसा लगता है कि सारी कायनात आरसीबी को जिताने में लगी हुई है। 


सहवाग ने आगे कहा कि, मैं तो कहूंगा कि भाग्य ने साथ दिया है। वरना ऐसे मैच बल्लेबाजी टीम जीतती है। 90 प्रतिशत मैच बैटिंग टीम जीतती है। लास्ट ओवर में 14-15 रन ज्यादा  नहीं होते, जब आपके पास विकेट बचे हुए हैं। 


उन्होंने आगे कहा कि, लास्ट ओवर में एक सेट बल्लेबाज खेल रहा है जडेजा, जडेजा ने आखिरी ओवर में एक भी हिट नहीं लगाए। सिर्फ दो ही गेंद खेलने को मिली, तो मैं तो कहूंगा कि बहुत अच्छी किस्मत है। ऐसा लग रहा है कि सारी कायनात लगी हुई है आरसीबी को जिताने में, 18वें सीजन में आईपीएल ट्रॉफी के पास ले जाने के लिए। 

प्रमुख खबरें

साल का अंतिम दिन: 31 दिसंबर को इन राज्यों में बैंक बंद, न्यू ईयर पर भी लंबी छुट्टियां, पूरी लिस्ट यहां पर है

Tamil Nadu: AIADMK का आरोप, राज्य में नशे की लत फैलने से बिगड़ रही कानून-व्यवस्था

Michael Vaughan ने ख्वाजा से कहा: अपनी शर्तों पर सिडनी में Ashes Test से लो संन्यास!

नए साल के जश्न की तैयारी में दुनिया, इधर भारत ने बैक-टू-बैक दो प्रलय मिसाइल दाग दी, दुश्मन के खेमे में मची खलबली