IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

By Ankit Jaiswal | Dec 09, 2025

आईपीएल 2026 की नीलामी अबू धाबी में होने जा रही है और मौजूद जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी है। बता दें कि इस बार कुल 1,390 रजिस्ट्रेशन आए थे, जिनमें से 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है जब नीलामी भारत से बाहर आयोजित की जा रही है और 16 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे भारतीय समयानुसार इसकी शुरुआत होनी है।


नीलामी सूची में 224 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है, साथ ही 14 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। बीसीसीआई के अनुसार टीमों के पास कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार 40 खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये के सबसे ऊंचे बेस प्राइस ब्रैकेट में रखा गया है, जिसमें कई नाम पहले से ही फ्रेंचाइज़ी की निगाह में हैं।


इस सूची में प्रिथ्वी शॉ, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, सरफराज खान और मयंक अग्रवाल जैसे भारतीय खिलाड़ी चर्चा में बने हुए हैं। वहीं विदेशी दिग्गजों में डेवॉन कॉन्वे, लियाम लिविंगस्टोन, वानिंदु हसरंगा, जेराल्ड कोएत्जी और काइल जेमिसन जैसे नाम शीर्ष वर्ग में शामिल किए गए हैं। बता दें कि करोड़ों के मूल्य वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा और उभरते चेहरे भी नीलामी का संतुलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं।


अनकैप्ड सेगमेंट में राजवर्धन हंगरगेकर, महिपाल लोमरोर, यश धुल और अभिनव मनोहर जैसे खिलाड़ी पहले से ही डोमेस्टिक सर्किट में प्रदर्शन के चलते चर्चा में हैं। इस बार टीमों के सामने चुनौती यह होगी कि कैसे वे अनुभवी विदेशी खिलाड़ियों और युवा भारतीय प्रतिभाओं के बीच संतुलन कायम रखते हुए सही संयोजन तैयार कर पाती हैं।


कुल मिलाकर यह नीलामी न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि फ्रेंचाइज़ियों के लिए भी रणनीतिक रूप से बेहद निर्णायक साबित हो सकती है। पर्याप्त स्लॉट खाली होने और कई वरिष्ठ खिलाड़ियों के रिटेंशन सूची से बाहर होने के बाद यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन सा फ्रेंचाइज़ी किस खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाती है और कौन सा युवा नया सितारा बनकर सामने आता है।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में भीषण शीतकालीन तूफान, 14 राज्यों में 38 मौतें, लाखों घर बिना बिजली

Australian Open 2026: कोको गॉफ के समर्थन में उतरीं इगा स्वियातेक, निजता पर उठे सवाल

Australian Open: हार के बावजूद बेन शेल्टन को अपने खेल से मिली नई उम्मीद

Industrial Growth ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, IIP Data 7.8% बढ़ा, दो साल का टूटा रिकॉर्ड