Lucknow के एकाना स्टेडियम में होगा IPL Match, जारी हुई एडवाइजरी, इन बातों का रखें ध्यान

By रितिका कमठान | Apr 01, 2025

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के इस सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले शहर में सुरक्षा और ट्र्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। सुरक्षा के लिहाज से मैच के दिन कोई टिकट बिक्री नहीं की जाएगी।

 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टेडियम में एंट्री लेने के लिए दर्शकों को टिकट की हार्ड कॉपी लेकर जानी होगी। हार्ड कॉपी के साथ ही स्टेडियम में एंट्री होगी। मैच के शुरू होने से तीन घंटे पहले दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिलेगी। अगर कोई समय पर स्टेडियम में नहीं पहुंचा तो उसे भी स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। दूसरी पारी शुरु होने के बाद भी एंट्री नहीं दी जाएगी। अगर कोई दर्शक बीच में ही मैच देखना छोड़कर स्टेडियम से बाहर जाएगा तो उसे भी फिर से स्टेडियम में आने नहीं दिया जाएगा। स्टेडियम जाने वाले दर्शकों अपने साथ सिक्का, ईयरफोन या ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जा सकेंगे।

 

लखनऊ में पार्किंग को लेकर भी गाइडलाइन तय की गई है। इसमें कहा गया है कि वीआईपी या वीआईपी के साथ आने वाली स्कॉर्ड गाड़ियों को भी एंट्री मिलेगी। इन गाड़ियों को पार्किंग में पार्क किया जा सकता है। सुरक्षाकर्मियों को अंदर एंट्री नहीं है। पलासिया मॉल के सामने या स्टेडियम के सामने कोई व्यक्ति गाड़ी पार्क करेगा तो उनकी गाड़ी के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है। सरकारी बस, ई रिक्शा को लेकर भी एडवाइजरी जारी हुई है। प्राइवेट कैब, टैक्सी को लेकर भी एडवाइजरी जारी हुई है। मैच के दौरान प्राइवेट व्हिकल्स के लिए भी पार्किंग तय की गई है। 

प्रमुख खबरें

थाईलैंड–कंबोडिया बॉर्डर पर विष्णु प्रतिमा पर चलाया बुलडोजर, भड़का भारत

बांग्लादेश में हिंसा के बाद बंगाल में महाभारत! BJP-TMC में जुबानी जंग तेज, मिथुन का बड़ा आरोप

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें