बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने खूब की मोदी की तारीफ, बोले- चाहता हूं कि वह फिर से पीएम बनें

By अंकित सिंह | May 06, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को अयोध्या दौरे और रोड शो को लेकर राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले 10 साल का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है और वह चाहते हैं कि वह फिर से प्रधानमंत्री बनें। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली बार पीएम मोदी के अयोध्या आगमन पर मीडिया से बात करते हुए अंसारी ने कहा, 'पीएम मोदी भाग्यशाली हैं कि उनका चुनाव अभियान राम की नगरी से शुरू हो रहा है।'

 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 । मेरा भारत, मेरा परिवार... Dhaurahara में PM Modi ने जनता से कहा- मुझे आपके क्षेत्र का विकास करना है


इस साल जनवरी में, अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी को भी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर अभिषेक समारोह में आमंत्रित किया गया था। यह निमंत्रण उन्हें राम पथ के पास कोटिया पंजीटोला स्थित उनके घर पर दिया गया। 30 दिसंबर को अयोध्या में जब प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में एक पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन और एक नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था, तो वहां एकत्र हुए और उनका स्वागत करने वाले सैकड़ों लोगों में वह भी मौजूद थे।

 

इसे भी पढ़ें: Mumbai North East BJP Candidate Mihir Kotecha ने विपक्ष पर साधा निशाना, काँग्रेस को कहा डूबती नैया


अंसारी बाबरी मस्जिद के एक महत्वपूर्ण प्रस्तावक रहे हैं और उन्हें 5 अगस्त, 2020 को राम मंदिर के 'भूमिपूजन' समारोह में भी आमंत्रित किया गया था। भूमि पूजन समारोह के दौरान उन्होंने कहा था कि अयोध्या में गंगा-जमुनी-तहजीब है और यहां सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान किया जाता है। शायद, यह भगवान राम की इच्छा थी, इसलिए मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।' अयोध्या में रहने वाले हिंदू और मुसलमानों में कोई अंतर नहीं है। मामला अब सुप्रीम कोर्ट ने सुलझा लिया है।

प्रमुख खबरें

Delhi Politics । सड़क पर AAP, भाजपा दफ्तर की ओर किया कूच, Arvind Kejriwal ने बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन झाड़ू चलाने का आरोप

Artificial intelligence के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : CEO Red Hat

सनस्क्रीन से जुड़े 5 मिथक और उनकी सच्चाई, रोजाना अप्लाई करें Sunscreen

स्टार जोड़ी सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, पेरिस ओलंपिक की तैयारी हुई और पुख्ता