Putin का साथ पाकर ईरान का जोश हाई, निकाल दी खोरर्मशहर, भागे भागे अमेरिका पहुंचे नेतन्याहू

By अभिनय आकाश | Jun 21, 2025

इजरायल और ईरान के बीच लड़ाई अब और भी विध्वंसक हो गई है। 9 दिनों से जारी इस खून संघर्ष में दोनों देश एक दूसरे पर भषण हमलें कर रहे हैं। ईरानी सेना ने इजरायल के रिहाइशी इलाकों में भारी तबाही मचाई है। ईरान ने इजरायल के तेल अवीव, बीरसेना, हाइफा समेत कई बड़े शहरों पर फिर से मिसाइलों की बौछार कर दी। हाइफा पर ईरानी सेना ने एक के बाद एक कई मिसाइल दागे। इन हमलों में हाइफा में 23 लोग घायल हुए और तीन की हालत गंभीर है। हालांकि इजरायली सेना का दावा है कि उसने 16 ईरानी मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर मार गिराया। वहीं ईरान के हौसले रूस का समर्थन पाकर आसामन पर पहुंचे हुए हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साफ किया है कि वो ईरान को मदद करने के लिए तैयार हैं। 

इसे भी पढ़ें: Asim Munir की सिफारिश के बाद ट्रंप को मिलेगा Nobel Prize? नमक का हक अदा कर रहा पाकिस्तान

अमेरिका पहुंचे नेतन्याहू 

युद्ध के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका पहुंचे हैं। आईडीएफ चीफ रक्षा मंत्री भी उनके साथ मौजूद रहे। कई इजरायल के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद हैं। ट्रंप सरकार के साथ इजरायल की मीटिंग की जानकारी सामने आई है इस दौरान जेडी वेंस मौजूद रहे। इजरायल से तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री जिनेवा पहुंचे हैं। इजरायल से टकराव के बीच यूरोप के टॉप राजनयिकों से मुलाकात और चर्ता करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Iran को 'हनीट्रैप' ले डूबा! मोसाद की हसीना ने पलट दी पूरी कहानी और फिर हो गई गायब

ईरान की गेमचेंजर मिसाइल 

ईरान के जिस मिसाइल ने इजरायल की चिंता सबसे ज्यादा बढ़ाई है वो खुर्रमशहर मिसाइल है। ये ईरान की सबसे शक्तिशाली एमआरबीएम यानी मीडियम रेंज बैलेस्टिक मिसाइल है। जिसकी ताकत इसकी रेंज और रफ्तार, भारी वारहेड और रडार को चकमा देने की क्षमता है। खुर्रमशहर मिसाइल की रेंज 2000 किलोमीटर है। इसका मतलब ये कि ये मिसाइल पूरे इजरायल में किसी भी टारगेट को आसानी से निशाना बना सकती है। इसके अलावा ईरान इस मिसाइल के जरिए लेबनान, सीरिया या यमन से भी इजरायली शहरों पर हमला कर सकता है। ये मिसाइल डेढ़ हजार से 1800 किलोग्राम परमाणु या पारंपरिक विस्फोट ले जाने में सक्षम है। यानी इस मिसाइल से बड़े सैन्य ठिकानों और एयरबेस को निशाना बनाया जा सकता है।

आवाज की रफ्तार से 12 गुना तेज 

इस मिसाइल की रफ्तार मैक 12 है यानी ये आवाज की रफ्तार से 12 गुना तेज चलती है। ये कल्टर बमों को लॉन्च करने का घातक हथियार भी है। ईरान ने पहली बार इस जंग में क्लस्टर बम का उपयोग किया और इजराइल के रिहाइशी इलाकों में इस बम लैंस मिसाइल दागी। आईडीएफ ने इस बम के इस्तेमाल की पुष्टि की है। क्लस्टर बम एक ऐसा खतरनाक हथियार है, जिसे कई छोटे बमों को एक बड़े इलाके में छोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है। यह बम लक्ष्य पर अन्य मिसाइल बमों की तरह सीधे जाकर फटने की बजाय बीच हवा में खुल जाता है और पूरे इलाके पर छोटे छोटे बम गिराकर बड़ी तबही मचाता है।  

Latest World News in Hindi at Prabhasakshi  

 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी