By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का “ईरान पर हमले से कोई लेना-देना नहीं” है। उन्होंने अमेरिकी हितों को निशाना बनाने के खिलाफ ईरान को चेतावनी भी दी।
ट्रंप ने शनिवार रात ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “ईरान पर हुए हमले से अमेरिका का कोई लेना-देना नहीं है। अगर हम पर ईरान की तरफ से किसी भी तरह हमला हुआ तो अमेरिकी सशस्त्र बल पूरी ताकत से आप पर टूट पड़ेंगे और वो हश्र करेंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। हालांकि हम ईरान और इजराइल के बीच आसानी से समझौता करवाकर इस खूनी संघर्ष को खत्म करवा सकते हैं।