Iran-USA Tension: अमेरिकी वॉरशिप की घेराबंदी के बीच बंकर में ख़ामेनेई में शिफ्ट

By Ankit Jaiswal | Jan 25, 2026

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली ख़ामेनेई को तेहरान में बने एक अत्यधिक सुरक्षित भूमिगत बंकर में शिफ्ट किया गया हैं। यह कदम तब उठाया गया, जब वरिष्ठ सैन्य और सुरक्षा अधिकारियों ने अमेरिका की ओर से संभावित हमले के खतरे को बढ़ा हुआ आंका हैं।


बता दें कि यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर कड़े संकेत दिए हैं। ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने “एहतियातन” अमेरिकी युद्धपोतों को ईरानी क्षेत्र के क़रीब भेजा है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर कार्रवाई की जा सके।


गौरतलब है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, ख़ामेनेई जिस बंकर में हैं, वह तेहरान में स्थित है और कई आपस में जुड़े सुरंगनुमा रास्तों से बना है, जिसे हमले की स्थिति में बेहद सुरक्षित माना जाता है। विपक्ष से जुड़े ईरानी मीडिया सूत्रों का दावा है कि यह बंकर लंबे समय तक रहने और संचालन के लिहाज़ से तैयार किया गया है।


इसी बीच, अयातुल्ला ख़ामेनेई की अनुपस्थिति में उनके तीसरे बेटे मसूद ख़ामेनेई को उनके कार्यालय की रोज़मर्रा की ज़िम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सूत्रों के अनुसार, मसूद फिलहाल ईरान की कार्यपालिका और अन्य संस्थानों के साथ संवाद का मुख्य माध्यम बने हुए हैं, जबकि उनके पिता सुरक्षा कारणों से बंकर में हैं।


ईरान और अमेरिका के बीच तनाव एक बार फिर तेज़ हो गया है। शुक्रवार को दोनों देशों के बीच तीखी बयानबाज़ी देखने को मिली। राष्ट्रपति ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अमेरिका ईरान पर नज़र बनाए हुए है और बड़ी नौसैनिक ताकत उस दिशा में भेजी जा रही है, हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह किसी टकराव की स्थिति नहीं देखना चाहते है।


इसके जवाब में ईरान ने अब तक की सबसे सख्त चेतावनी दी है। एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह सैन्य जमावड़ा अगर वास्तविक टकराव की मंशा से हुआ, तो ईरान सबसे खराब हालात के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के हमले को, चाहे उसे सीमित या लक्षित कहा जाए, ईरान पूर्ण युद्ध मानेगा और उसी स्तर पर जवाब देगा।

प्रमुख खबरें

77वां Republic Day: European Union को न्योता, जानें भारत की इस कूटनीति के गहरे मायने

T20 World Cup controversy: पाकिस्तान की भागीदारी पर सस्पेंस, PCB पर उठे सवाल

T20 World Cup के लिए पाकिस्तान टीम घोषित, लेकिन खेलने पर सरकार की नो एंट्री का सस्पेंस

T20 World Cup से बाहर होने के बाद शाकिब अल हसन का नाम, बीसीबी की रणनीति पर सवाल