अमेरिकी सैनिकों की तैनाती वाले इराकी हवाईअड्डे पर हुआ ड्रोन हमला, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2021

बगदाद। उत्तरी इराक में विस्फोटकों से लदे ड्रोनों ने शनिवार देर रात इरबिल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को निशाना बनाया जहां अमेरिका नीत गठबंधन सैनिक तैनात हैं। अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कुर्द शासित क्षेत्र में सुरक्षाबलों और अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कुर्दिस्तान की आतंकवाद रोधी सेवा ने बताया कि विस्फोटकों से लदे कम से कम दो ड्रोनों ने हवाईअड्डे को निशाना बनाया। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। अर्द्ध स्वायत्त उत्तरी क्षेत्र के प्रवक्ता लॉक गफूरी ने बताया कि विस्फोटक हवाईअड्डे के बाहरी क्षेत्र में गिरे और उन्होंने हमले से उड़ानों पर असर पड़ने की खबरों को खारिज किया। 

इसे भी पढ़ें: ड्रोन सुरक्षा तकनीक के लिए पारस एयरोस्पेस और इजरायल की पैराज़ीरो में समझौता 

उन्होंने बताया कि हवाईअड्डा अब भी खुला हुआ है और कुर्द प्राधिकारी जांच कर रहे हैं। करीब दो महीने से बगदाद में अमेरिका की मौजूदगी और इराक में सैन्य अड्डों को ड्रोन तथा रॉकेट हमलों से निशाना न बनाए जाने के बाद यह पहला हमला हुआ है। इससे पहले आठ जुलाई को इराक की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन में रॉकेट हमले हुए थे जहां अमेरिकी दूतावास स्थित है। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।

प्रमुख खबरें

Diabetes और Weight Loss के लिए बेहद लाभकारी है यह ड्रिंक, घर बनाकर करें तैयार

Varuthini Ekadashi 2024: इंद्र योग और वैधृति योग में 4 मई को मनाई जायेगी वरुथिनी एकादशी

GST Collection| जीएसटी में ऐतिहासिक कलेक्शन, दो लाख करोड़ से अधिक भरा खजाना

देश में बिजली की खपत अप्रैल में 11 प्रतिशत बढ़कर 144.89 अरब यूनिट : Ministry of Power